शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. नोटबंदी
  4. Demonetization, 500 notes, 1000 notes
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (18:12 IST)

आप रख सकेंगे 500 और 1000 के बंद नोट, लेकिन...

आप रख सकेंगे 500 और 1000 के बंद नोट, लेकिन... - Demonetization, 500 notes, 1000 notes
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद 500 और एक हजार रुपए के पुराने नोटों की देयता और गारंटी समाप्त किए जाने के बावजूद सरकार ने कहा है कि शोध एवं अध्ययन के लिए अधिकतम 25 नोट और व्यक्तिगत तौर पर 10 नोट रखे जा सकते हैं।
बंद किए जा चुके 500 और एक हजार रुपए के नोटों पर रिजर्व बैंक की देयता और उन पर सरकार की गांरटी को समाप्त करने तथा पुराने नोटों को रखना, किसी को देना या किसी लेना आदि को अपराध घोषित करने तथा बंद नोटों को एक निर्धारित समय में रिजर्व बैंक में जमा कराने से जुड़े ‘निर्दिष्ट बैंक नोट (देनदारियों की समाप्ति) अध्यादेश, 2016’ को कल राष्ट्रपति ने मंजूरी दी थी।
 
सरकार के गजट में प्रकाशित अध्यादेश के अनुसार, व्यक्तिगत तौर पर कोई भी व्यक्ति अधिकतम 10 नोट अपने पास रख सकता है जबकि शोध, अनुसंधान या मुद्राशास्त्र के उद्देश्य से अधिकतम 25 नोट रखे जा सकते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
4 दिन बाद फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक