शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Fast bowler Kagiso Rabada appeals to South Africa team
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 जून 2019 (18:49 IST)

तेज गेंदबाज रबाडा ने कहा, विश्व कप के फ्लॉप शो से सबक ले दक्षिण अफ्रीका

तेज गेंदबाज रबाडा ने कहा, विश्व कप के फ्लॉप शो से सबक ले दक्षिण अफ्रीका - Fast bowler Kagiso Rabada appeals to South Africa team
लंदन। कैगिसो रबाडा ने स्वीकार किया कि उनकी दक्षिण अफ्रीका टीम को विश्व कप में अपने असफल अभियान से सबक लेना होगा। फाफ डु प्‍लेसिस की टीम 2 मैच बाकी रहते ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गई। यह दूसरी बार है जब दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के नॉकआउट चरण में नहीं पहुंच सका।

तेज गेंदबाज रबाडा ने कहा, कई बार हम बदकिस्मत रहे। कई बार हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा, हमें सबक लेना होगा। यही वजह है कि हम यह खेल खेलते हैं। यह आसान नहीं है। आप शीर्ष पर रहना चाहते हैं, लेकिन यह आसान नहीं है।

उन्होंने कहा, उतार और चढ़ाव खेल का हिस्सा है। दक्षिण अफ्रीका को अब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। रबाडा ने कहा, अब हमें आगे की सोचना है और सकारात्मक रहते हुए वापसी करनी है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, मैंने आईपीएल में इससे बेहतर खेला था। विश्व कप में मेरा प्रदर्शन औसत ही रहा। मैं इससे बेहतर कर सकता था।
ये भी पढ़ें
World Cup : भारत को हरा सकते हैं हम, करेंगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : शाकिब अल हसन