शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Sri Lanka-Bangladesh match canceled due to rain
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जून 2019 (19:48 IST)

वर्षा के कारण श्रीलंका-बांग्लादेश मैच रद्द, World Cup में बारिश ने भी रचा इतिहास

वर्षा के कारण श्रीलंका-बांग्लादेश मैच रद्द, World Cup में बारिश ने भी रचा इतिहास - Sri Lanka-Bangladesh match canceled due to rain
ब्रिस्टल। इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी विश्व कप पर वर्षा की मार जारी है और मंगलवार को श्रीलंका-बांग्लादेश का मुकाबला बारिश के कारण रद्द घोषित किया गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। बारिश के कारण तीन मैच रद्द होने का विश्व कप में एक नया रिकॉर्ड बन गया है।
 
विश्व कप में यह लगातार दूसरा दिन है, जब मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। इससे पहले कल दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। 
 
इस विश्व कप में यह तीसरा मुकाबला है, जो बारिश के कारण रद्द हुआ है। इससे पहले 7 जून को ब्रिस्टल में पाकिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके बारिश की भेंट चढ़ गया था और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला था। 
 
विश्व कप में अब तक 16 मैचों में से 3 मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं और इन मुकाबलों की टीमों को बिना किसी परिणाम के 1-1 अंक मिल गया है।

बांग्लादेश के 4 मैचों में 1 जीत, 2 हार और 1 रद्द परिणाम के साथ 3 अंक हो गए हैं जबकि श्रीलंका के एक जीत, एक हार और दो रद्द परिणाम के साथ चार अंक हो गए हैं। 
 
विश्व कप मैचों के बारिश के कारण इस तरह रद्द हो जाने से क्रिकेट प्रशंसकों को भारी निराशा का सामना करना पड़ रहा है। मैच रद्द हो जाने के बाद बंटने वाले अंकों का इस विश्व कप में आगे की तालिका पर गहरा असर पड़ेगा। 
इस मुकाबले में मैच शुरु होने से पहले ही भारी बारिश होने लगी थी, जिसके कारण टॉस नहीं हुआ था। मैच रद्द हो जाने से श्रीलंका के मुकाबले बांग्लादेश को ज्यादा खुशी होगी क्योंकि बांग्लादेश ने इससे पहले विश्व कप के इतिहास में श्रीलंका को कभी नहीं हराया था। श्रीलंका इस मुकाबले में जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन मैच रद्द हो जाने से उसे भी अफसोस हुआ होगा। 
 
तीसरा मैच रद्द हो जाने से यह विश्व कप टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रद्द हो जाने वाले मैचों का विश्व कप बन गया है। इससे पहले 1992 और 2003 के विश्व कप में 2-2 मैच रद्द हुए थे। 
 
श्रीलंका का अगला मुकाबला ओवल में चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को होगा जबकि बांग्लादेश की टीम लगभग एक सप्ताह के आराम के बाद सोमवार को टांटन में वेस्टइंडीज का मुकाबला करेगी। 
 
बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने मैच रद्द हो जाने के बाद कहा कि मैदान पर आना और ना खेल पाना बहुत ही निराशाजनक है जबकि श्रीलंका के कप्तान डिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि अब उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मुकाबले के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। करुणारत्ने ने साथ ही कहा कि उनकी टीम के लिए 2 मैचों का रद्द हो जाना काफी निराशाजनक है।
ये भी पढ़ें
क्या विश्व कप के बाद युवराज सिंह के खुलासों से मच जाएगा क्रिकेट की दुनिया में तहलका?