गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आलेख
Written By भाषा

मैक्सवेल पर भारी पड़ी उमर की पारी, पाकिस्तान जीता

मैक्सवेल पर भारी पड़ी उमर की पारी, पाकिस्तान जीता -
FILE
मीरपुर। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में शानदार वापसी करने का बेजोड़ नजारा पेश करके आज यहां उतार चढ़ाव वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से हराकर आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के ग्रुप दो में अपनी पहली जीत दर्ज की।

पाकिस्तानी पारी अकमल बंधुओं विशेषकर उमर के इर्द गिर्द घूमती रही। उमर और कामरान (31) ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी करके पाकिस्तान को शुरुआती झटकों से उबारा। उमर ने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 54 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए और पाकिस्तान को पांच विकेट पर 191 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया ने तो पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 74 रन की तूफानी पारी खेली तथा एरोन फिंच (54 गेंद पर 65 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 10.4 ओवर में 118 रन की बड़ी साझेदारी की।

ऑस्ट्रेलिया ने आठ ओवर में 102 रन बना दिए थे। उसके अंतिम दस ओवर में 75 रन चाहिए थे लेकिन इनमें वह केवल 58 रन जोड़ पाया और इस बीच उसने आठ विकेट गंवाए। आखिर में ऑस्ट्रेलिया 175 रन पर आउट हो गया। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इस तरह से 2010 की पुनरावृत्ति नहीं होने दी, जब ग्रोस आइलेट में माइकल हसी की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने 192 रन का लक्ष्य हासिल कर दिया था। यह पाकिस्तान की पहली जीत है। वह अपने पहले मैच में भारत से सात विकेट से हार गया था।

मैक्सवेल ने बाबर के अगले ओवर में दो चौके जड़कर शुरुआत की। उन्होंने इसके बाद मोहम्मद हफीज पर दो छक्के लगाए जिसके तुरंत बाद पाकिस्तानी कप्तान उमर गुल को गेंद सौंप दी। मैक्सवेल ने दो चौकों से उनका स्वागत किया। हफीज ने गेंदबाजी में लगातार बदलाव किए लेकिन इसका असर नहीं पड़े।

सईद अजमल के पहले ओवर में फिंच ने छक्का और चौका जड़कर 13 रन बटोरे। इसके बाद अफरीदी को गेंद सौंपी गई लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने उन पर दो छक्के जड़ दिए। इसके तुरंत बाद बिलावल भट्टी ने गेंद थामी। मैक्सवेल जैसे उन्हीं का इंतजार कर रहे थे। भट्टी के पहले ओवर में 30 रन बने, जिसमें मैक्सवेल दो छक्के भी शामिल हैं। इनमें से लांग ऑन पर लगाए गए पहले छक्के से उन्होंने 18 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया।

इसके बाद कहानी एकदम से बदल गई। मैक्सवेल ने अफरीदी की गेंद पर छक्का जड़ने के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच थमाया। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफरीदी का 500वां विकेट था। विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। जॉर्ज बैली (4) और ब्रैड हाज (2) नाकाम रहे तो फिंच भी आखिरी क्षणों का दबाव नहीं झेल पाए और पाकिस्तान शानदार वापसी करके जीत दर्ज करने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी सात विकेट 29 रन के अंदर गंवाए। पाकिस्तान की तरफ से बाबर, गुल, अफरीदी और भट्टी ने दो दो विकेट लिए।

पाकिस्तान की पारी भी रोमांचक रही। कामरान ने विकेट बचाए रखने को तरजीह दी जबकि बेहतरीन फार्म में चल रहे उनके छोटे भाई उमर ने ताबड़तोड़ रन बटोरे। उमर ने विशेष तौर पर नाथन कूल्टर नाइल को निशाना बनाया और उन पर पांच चौके जड़े। बीच में जब एरोन फिंच एक ओवर करने के लिए आए तो उमर ने उन पर दो छक्के जड़े।

फिंच के इस ओवर में कुल 18 रन बने। जब लग रहा था कि उमर पाकिस्तान की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे तब आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की फुलटास उनके बल्ले के निचले हिस्से से लगकर लांग ऑन पर कैच में बदल गई।

पाकिस्तान की तरफ से विश्व टी20 में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड अब उमर के नाम पर है। अफरीदी ने आखिर में 11 गेंद पर 20 रन की पारी खेली। (भाषा)