शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आलेख
  4. Here’s the net worth of virat kohli
Written By Author अखिल गुप्ता
Last Modified: सोमवार, 12 जुलाई 2021 (18:55 IST)

जानिए विराट कोहली की Net Worth, कहां-कहां से होती है कितनी कमाई

जानिए विराट कोहली की Net Worth, कहां-कहां से होती है कितनी कमाई - Here’s the net worth of virat kohli
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज के समय में सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूची में सबसे ऊपर आते हैं। उनके पास कमाई के तमाम जरिए हैं, जिससे वह करोड़ों कमाते हैं। विश्व क्रिकेट में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट को रन मशीन के नाम से जाता है, जिसका सबसे बड़ा कारण है उनकी रनों के लिए भूख। तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय कप्तान का जलवा है। क्या आप जानते हैं कि बेहतरीन पर्सनालिटी के धनी कोहली की नेटवर्थ कितनी है?

सैलरी

बीसीसीआई द्वारा जारी किए इस साल (2021-22) तक के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में एक बार फिर विराट कोहली को ए प्लेस कैटगिरी में रखा गया है। इस एलीट कैटगिरी में कुल 3 खिलाड़ी हैं, विराट, रोहित व बुमराह और तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा सालाना 7 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है। ये तो उनकी सैलरी है, इसके अलावा खिलाड़ी को अलग-अलग फॉर्मेट के प्रत्येक मैच के लिए, प्रदर्शन के आधार पर भी मोटी रकम मिलती है, जो लाखों में होती है।

विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते हैं। वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और आरसीबी उन्हें सालाना 17 करोड़ सैलरी के रूप में देती है।

विराट कोहली एंडोर्समेंट्स

एक खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली मैदान पर काफी सफलता हासिल करते हैं, जिसके चलते वह आज की तारीख में सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं। अब जब लोकप्रियता इतनी अधिक है, तो जाहिर तौर पर तमाम बड़ी ब्रांड्स उन्हें अपने साथ जोड़कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहेंगी।

कोहली Wrogn, One8, Puma, Audi, MRF, Colgate-Palmolive, और Tissot जैसे कई प्रमुख ब्रांडों के ब्रांड एंबेसडर हैं। अब इससे उनकी कितनी कमाई होती है, इसकी पुख्ता जानकारी तो नहीं है, लेकिन यदि रिपोर्ट्स की मानें, तो  स्टार क्रिकेटर ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना लगभग 178.77 करोड़ रुपये कमाता है।

कार और घर



अब जब इतनी कमाई हो, तो बड़े-बड़े बंग्ले और गाड़ियां होना तो लाजमी है। मुंबई के वर्ली में 7 हजार स्क्वाड फुट का एक बहुत ही आलीशान अपार्टमेंट है। बताया जाता है कि उनका ये अपार्टमेंट 34 करोड़ रुपये का है। इसके अलावा उनकी 34 करोड़ रुपये की एक हवेली भी है। उनकी कारों की बात करें तो उनके गैरेज में कई लग्जरी गाड़ियां लग रही हैं, जिनकी कीमत एकदम ठीक-ठीक तो नहीं बताई जा सकती, लेकिन आप इससे इस खिलाड़ी की कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं।

अभी तक कोहली के पास R8 V10 Plus, R8LMX, Audi RS5, Audi Q8, Land Rover Vogue, Bentley Flying Spur और Bentley Continental GT है।

नेट वर्थ

करोड़ों की सैलरी, इन्डॉर्समेंट और प्रॉपर्टी रखने वाले विराट कोहली की नेट वर्थ कितनी होगी? ये सवाल आपके जहन में भी आता ही होगा। अब यदि आप ऊपर लिखे गए सभी तरह की इनकम पर गौर करें, तो कोहली की वार्षिक आय लगभग 17.5 मिलियन डॉलर है जो लगभग 130 करोड़ रुपये है। जहां तक कोहली की नेटवर्थ का सवाल है, उन्होंने कथित तौर पर लगभग 980 करोड़ रुपये की है।
ये भी पढ़ें
डेवोन कॉनवे ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीतने वाले पहले गैर एशियाई क्रिकेटर बने