शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Jharkhand High Court personnel corona infected
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (09:16 IST)

झारखंड हाईकोर्ट का कर्मचारी कोरोना संक्रमित, कामकाज 2 दिन तक बंद

झारखंड हाईकोर्ट का कर्मचारी कोरोना संक्रमित, कामकाज 2 दिन तक बंद - Jharkhand High Court personnel corona infected
रांची। झारखंड उच्च न्यायालय के एक कर्मी के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अदालत परिसर में 2 दिन के लिए कामकाज बंद कर दिया गया।
झारखंड उच्च न्यायालय के महापंजीयक कार्यालय ने सोमवार को बताया कि उच्च न्यायालय के एक कर्मी के संक्रमित पाए जाने के कारण सोमवार को अदालत में किसी तरह का कोई काम नहीं हुआ। सोमवार को पूरे परिसर को संक्रमणमुक्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जो मंगलवार तक जारी रहेगी।
 
उन्होंने बताया कि एक न्यायाधीश के होमगार्ड का नमूना जांच के लिए लिया गया था। जांच में उसके संक्रमित पाए जाने के बाद अदालत के सभी कार्य निलंबित कर दिए गए हैं।
 
इस दौरान अदालत में न्यायिक या गैर न्यायिक कार्य नहीं हुए। हालांकि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही मामलों की सुनवाई की जा रही है, लेकिन कई न्यायाधीश अदालत के अपने कक्ष में बैठकर ही मामलों की सुनवाई करते हैं। ऐसे में संक्रमण के खतरे को देखते हुए इसे भी निलंबित कर दिया गया और पूरे परिसर को संक्रमणमुक्त किया जा रहा है।
 
इससे पूर्व अदालत ने कई याचिकाओं की सुनवाई लंबित होने की वजह से मंगलवार तक के लिए याचिका दाखिल करने पर रोक लगाई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : भारत में 9 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज, 23498 की मौत