गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India reports 17,073 fresh COVID19 cases & 21 deaths today
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जून 2022 (14:05 IST)

Corona मामलों ने फिर डराया, 24 घंटे में 17000 से ज्यादा नए मरीज मिले, 21 की मौत

Corona मामलों ने फिर डराया,  24 घंटे में 17000 से ज्यादा नए मरीज मिले, 21 की मौत - India reports 17,073 fresh COVID19 cases & 21 deaths  today
नई दिल्ली। भारत में कोरोना फिर डराने लगा है। देश में 1 दिन में कोविड-19 के 17,073 मामले सामने आने से देश में कोरोनावायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,34,07,046 पर पहुंची।

संक्रमण से 21 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,25,020 हुआ। पिछले कुछ दिनों में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,844 की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.57 प्रतिशत है।

भारत में दैनिक संक्रमण दर 5.62 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.39 फीसदी है। देश में अभी तक कुल 4,27,87,606 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 197.11 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
80 प्रतिशत केस 5 राज्यों में : जिन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस मिले हैं, उनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है। यहां 6,493 कोरोनावायरस के मामले मिले हैं। इसके बाद केरल में 3,378, दिल्ली में 1,891, तमिलनाडु में 1,472 और उत्तर प्रदेश में 572 कोरोना मरीज मिले हैं। नए केसों में 80.87% इन पांच राज्यों में सामने आए हैं. अकेले महाराष्ट्र में 38.03% नए मरीज मिले हैं।