बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Donald Trump's statement about Corona
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (12:49 IST)

डोनाल्ड ट्रंप बोले, Corona का संक्रमण रोकने की हमारी रणनीति कर रही है काम

डोनाल्ड ट्रंप बोले, Corona का संक्रमण रोकने की हमारी रणनीति कर रही है काम - Donald Trump's statement about Corona
वॉशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस से हजारों लोगों की मौत के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को देश को आश्वस्त करते हुए कहा कि ऐसे संकेत हैं कि महामारी को रोकने के लिए अपनाई गई आक्रामक रणनीति काम कर रही है और नए मामलों की संख्या में स्थिरता आ रही है।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस पर अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संख्या बदल रही है और बहुत तेजी से बदल रही है और जल्द ही हम इस संकट से निकल जाएंगे। हम शीर्ष पर होंगे और हम सही दिशा में आगे बढ़ेंगे। इसको लेकर मेरा यह विश्वास बिलकुल दृढ़ है।
 
ट्रंप ने कहा कि इस गंभीर महामारी से जीवन की भयानक क्षति से हम बहुत दु:खी हैं, हम इसके संकेत देख रहे हैं कि वायरस की रफ्तार को धीमा करने की हमारी आक्रामक रणनीति काम कर रही है। नए मामलों की संख्या स्थिर हो रही है। कई स्थानों पर आवश्यक बेड की संख्या की जानकारी ली है। मैंने आज सुबह न्यूयॉर्क की जानकारी ली, लुइसियाना की जानकारी ली। आप देखते ही हैं कि क्या चल रहा है।
ट्रंप ने कहा कि आगे कुछ भयानक दिन आने वाले हैं, लेकिन उसके बाद जल्द ही अच्छे दिन आएंगे। यह बहुत डरावना है लेकिन हम इस दौर से निकल जाएंगे। अगर किसी ने इस दौरान अपने किसी प्रियजन को खोया होगा तो वे इस दौर को कभी नहीं भूल पाएंगे।
 
बुधवार तक अमेरिका में 4.3 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 14,760 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। केवल 1 ही दिन में 1,900 से अधिक मौतें हुई हैं। न्यूयॉर्क में संक्रमण के लगभग 1.5 लाख मामले हैं और 6,200 से अधिक मौतें हुई हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona पीड़ितों के लिए राजस्थान भाजपा ने जुटाए साढ़े 5 करोड़