गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates : 21 october
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (12:22 IST)

कोरोनावायरस Live Update : तेलंगाना में कोविड-19 के 1,579 नए मामले

कोरोनावायरस Live Update : तेलंगाना में कोविड-19 के 1,579 नए मामले - CoronaVirus Live Updates : 21 october
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 54,044 नए मामले सामने आए। देश में संक्रमितों की संख्‍या 76.51 लाख पार। इस महामारी से अब तक 1,15,914 लोगों की मौत... कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी... 


12:22 PM, 21st Oct
-दक्षिण अफ्रीका ने कोविड-19 को लेकर उच्च जोखिम वाले देशों की सूची में बदलाव किया है। नई सूची से कई देशों को हटाया गया है, लेकिन भारत अभी भी इस सूची में बना हुआ है। इसके कारण भारत से दक्षिण अफ्रीका जाने वाले लोगों पर यात्रा संबंधी पाबंदियां अभी भी लागू रहेंगी।

12:20 PM, 21st Oct
-अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कम से कम 15 और लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,141 पर पहुंच गई।
-पाकिस्तान में प्रशासन द्वारा कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों के घोर उल्लंघन की वजह से गत हफ्तों के मुकाबले संक्रमण से मृत्युदर में 140 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

12:17 PM, 21st Oct
-अरुणाचाल प्रदेश में बुधवार को संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या कोविड-19 के सामने आए नए मामलों से अधिक रही। राज्य में 255 लोग संक्रमण मुक्त हुए जबकि वायरस के 135 नए मामले सामने आए।
-भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, मंगलवार को 10,83,608 नमूनों की जांच के साथ ही देश में 20 अक्टूबर तक कुल 9,72,00,379 नमूनों की जांच हो चुकी है।

10:56 AM, 21st Oct
-इटली की तैराकी टीम की टोक्यो ओलंपिक की तैयारी रोक दी गई है क्योंकि 10 और तैराक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
-तेलंगाना में कोविड-19 के 1,579 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 2.26 लाख तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण 5 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,287 हो गई।

10:56 AM, 21st Oct
-देश में कोविड-19 के 54,044 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 76,51,107 तक पहुंचे।
-पिछले 24 घंटों में कोरोनासंक्रमण के कारण 717 और मौत। अब तक महामारी में मरने वालों की संख्या 1,15,914 हुई।
-देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,40,090 है, जबकि 67,95,103 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं

10:56 AM, 21st Oct
-ICMR के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद अगर शरीर में 5 महीने में एंटी बॉडीज़ कम होती हैं तो शख्स फिर से संक्रमित हो सकता है।
-ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस से 661 मरीजों की मौत हुई है और इसके बाद मृतकों का आंकड़ा 154,837 हो गया है।

10:55 AM, 21st Oct
-महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य सरकार ने एन-95, दोहरी और तिहरी परत वाले मास्कों की मूल्य सीमा तय की है जो विक्रेताओं और निजी अस्पतालों पर लागू होगी।
-महाराष्ट्र में एन-95 मास्कों की आपूर्ति 19 से 49 रुपए के बीच की जा सकती है, वहीं दोहरी तथा तिहरी परत वाले मास्क 3-4 रुपए प्रति मास्क उपलब्ध होंगे।
-महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के 8 जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 660 नए मामले सामने आए हैं।