गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live updates : 13 april
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (21:16 IST)

Live Updates: दिल्ली में कोरोना का कहर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 13468 नए केस, 81 मरीजों की मौत

Live Updates: दिल्ली में कोरोना का कहर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 13468 नए केस, 81 मरीजों की मौत - CoronaVirus Live updates : 13 april
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस का कहर तेजी से फैल रहा है। रोज लाखों की संख्या में नए कोरोना संक्रमित आ रहे हैं। लॉकडाउन की आशंका में महाराष्‍ट्र, गुजरात और दिल्ली से पलायन की खबरे आ रही है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...

09:16 PM, 13th Apr
महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया कोरोना कर्फ्यू का ऐलान। मुख्यमंत्री उद्धव का ऐलान- कार्ड धारकों को तीन महीने तक मुफ्त राशन। राशन की दुकानों से फ्री में मिलेगा 3 किलो गेहूं, 3 किलो चावल। जरूरी काम ना हो तो घर से ना निकलें, सीएम उद्धव ठाकरे की लोगों से अपील। कल से जरूरी सेवाएं छोड़ सभी सेवाओं पर रोक। मुख्यमंत्री ने कहा- हालात बेकाबू हो गए हैं। 60 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं।

08:49 PM, 13th Apr
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 60,212 नए मामले सामने आए। 
दिल्ली में 13,468 नए कोरोना मामले, 7,972 डिस्चार्ज और 81 मौतें दर्ज की गई।
बिहार में आज 4157 कोविड मामले दर्ज़ किए गए हैं। राज्य में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 20,148 है।
गुजरात में 6,690 नए कोरोना मामले, 2748 डिस्चार्ज और 67 मौतें दर्ज़ की गई।
 
 

07:33 PM, 13th Apr
होशंगाबाद ज़िले में आगामी 22 अप्रैल तक लगेगा कोरोना (जनता) कर्फ्यू। 14 अप्रैल से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक प्रभावी होगा जनता कर्फ्यू। जिले में लगा हुआ है नाइट कर्फ्यू। जनप्रतिनिधियों से हुई गहन चर्चा के बाद शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने लिया निर्णय। अत्यावश्यक सेवाएं रहेंगी सुचारू।

02:01 PM, 13th Apr
-रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने कहा कि भारत में हर साल स्पुतनिक वी वैक्सीन की 85 करोड़ से अधिक खुराक तैयार होंगी।
-स्पुतनिक वी भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ इस्तेमाल होने वाली तीसरी वैक्सीन है।
-इससे पहले डीसीजीआई ने जनवरी में पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन कोविशील्ड तथा भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी थी।

11:20 AM, 13th Apr
-उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के चलते बलिया प्रशासन ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध सोनाडीह मेला की अनुमति नहीं दी है।
-श्रद्धालु मां भागेश्वरी-परमेश्वरी मंदिर में कोविड-19 सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करते हुए दर्शन पूजन कर सकते हैं।

11:14 AM, 13th Apr
-झारखंड में मंगलवार को कोविड-19 महामारी के 2,366 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,41,750 हो गई है जबकि 19 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,232 हो गई है।
-तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,052 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3.32 लाख के पार हो गई है तथा सात और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,772 हो गई है।

09:34 AM, 13th Apr
-भारत में कोरोना के 1,61,736 नए मामले, 97,168 डिस्चार्ज, 879 की मौत।
-स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,36,89,453 संक्रमित, 1,22,53,697  रिकवर, 12,64,698 एक्टिव मामले, 1,71,058 की मौत। 
-देश में अब तक 10,85,33,085 लोगों को लगा कोरोना का टीका। 

09:27 AM, 13th Apr
-गुजरात में कोरोना के 6021 नए मामले सामने आए, 55 की मौत।
-गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी तरह की सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक सभाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का किया।
-मुख्यमंत्री रूपाणी ने अप्रैल और मई में पड़ने वाले सभी त्योहारों के सार्वजनिक उत्सवों पर प्रतिबंध लगाने की भी घोषणा की चाहे ये किसी भी आस्था से जुड़े हों।
-उन्होंने लोगों से आने वाले त्योहारों को घर में मनाने और सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने से बचने की भी अपील की।

09:18 AM, 13th Apr
-हरिद्वार कुंभ में सोमवती अमावस्या पर करीब 31 श्रद्धालुओं ने शाही स्नान किया। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं।
 -सरकार को भी थर्मल स्‍क्रीनिंग और मास्‍क के नियम के पालन के लिए कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी।

07:49 AM, 13th Apr
-लॉकडाउन की आशंका में महाराष्‍ट्र, गुजरात और दिल्ली से पलायन की खबरे आ रही है।
-एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे यह साफ है कि लॉकडाउन लगाया जाएगा। मैं घर जा रहा हूं।

07:49 AM, 13th Apr
-महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,751 मामले सामने आए और महामारी से 258 लोगों की मौत हो गई। 
-राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 34,58,996 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 58,245 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में अब 5,64,746 मरीज उपचाराधीन हैं।
-राजधानी मुंबई में संक्रमण के 6893 नए मामले सामने आए और 43 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक
28,34,473 मरीज ठीक हो चुके हैं।

07:48 AM, 13th Apr
-मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 6,489 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,44,634 तक पहुंच गई।
-भोपाल में सोमवार को कोरोना विस्फोट हो गया है। आज एक दिन में रिकॉर्ड 1456 नए कोरोना पॉजिटिव ‌मरीज मिले है। यहां कोरोना का पॉजिटिविटी रेट‌ 28 फीसदी तक पहुंच गया है। ‌
-कोरोना की दूसरी लहर का असर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी पर दिखाई दे रहा है। सोमवार को कोरोना के 1552 नए रिकॉर्ड मामले सामने आए। अप्रैल के 11 दिनों में शहर में संक्रमण की दर 15 प्रतिशत के आसपास रही है। 
ये भी पढ़ें
लापरवाही की हद, सांची में एक माली ले रहा है कोरोना के सैंपल