शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona vaccine to more then 45 yrs old persons
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 मार्च 2021 (15:41 IST)

अब 1 अप्रैल से 45 से ऊपर वालों को लगेगी Corona vaccine

अब 1 अप्रैल से 45 से ऊपर वालों को लगेगी Corona vaccine - corona vaccine to more then 45 yrs old persons
नई दिल्ली। अब 45 साल से ऊपर वाले लोगों को भी आसानी से कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus vaccine) लगेगी। फिलहाल 45 साल से ऊपर वाले उन्हीं व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा रही थी, जो मेडिकल सर्टीफिकेट पेश कर रहे थे। सरकार के इस महत्वपूर्ण फैसले के बाद अब ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीन की पहुंच हो जाएगी।

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि जल्द से जल्द वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं और वैक्सीन लगवाएं।

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 40 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 199 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 4 करोड़ 84 लाख 94 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

देश में रिकवरी दर 95.67 और सक्रिय मामलों की दर 2.96 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.37 फीसदी है। सरकार लगातार लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील कर रही है।
ये भी पढ़ें
क्‍या बच्‍चों को नहीं है कोरोना के ‘संक्रमण का खतरा’?