शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona actives cases in India
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (14:36 IST)

136 दिन बाद देश में 4.09 लाख 'एक्टिव मरीज'

136 दिन बाद देश में 4.09 लाख 'एक्टिव मरीज' - Corona actives cases in India
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या शनिवार को कम होकर 4,09,689 हो गई जो 136 दिन में सबसे कम है। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 36,652 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में कुल 42,533 लोग संक्रमण मुक्त हुए तथा उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिली।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक वक्तव्य में कहा कि देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 4.26 फीसदी है। हाल में संक्रमणमुक्त हुए लोगों के कारण कुल उपचाराधीन मामलों में 6,393 की कमी आई है।
 
भारत के कुल उपचाराधीन मामले आज घटकर 4.10 लाख (4,09,689) रह गए। यह संख्या 136 दिन बाद सबसे कम है। इससे पहले कुल उपचाराधीन मामले 22 जुलाई को 4,11,133 थे।
 
मंत्रालय ने कहा कि बीते 8 दिन से देश में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले नए मामलों से अधिक बनी हुई है।
 
मंत्रालय ने कहा, 'स्वस्थ होने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के चलते ठीक होने वाले लोगों की दर भी आज बढ़कर 94.28 फीसदी हो गई। स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 90,58,822 है। संक्रमित लोगों और उपचाराधीन मामलों में करीब 86.50 लाख का अंतर है।'
 
इसमें बताया गया कि स्वस्थ होने वाले 78.06 फीसदी लोग महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ से हैं।
 
देश में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में 36,652 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 96.08 लाख के पार चले गए। अब तक कुल 90,58,822 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं जिससे ठीक होने वाले लोगों राष्ट्रीय दर 94.28 फीसदी हो गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत होगा कोरोना वैक्सीन का सबसे बड़ा खरीदार, 60% आबादी के लिए लगेंगे 1.6 अरब टीके