शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bhopal News :Bharat Biotech Covid-19 Vaccine Covaxin Phase-3 trail in bhopal
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (20:58 IST)

भोपाल में ट्रायल के पहले दिन 6 लोगों को लगाई गई कोरोना की कौवैक्सिन

भारत बायोटेक की कोरोना की कोवैक्सिन का तीसरे फेज का ट्रायल शुरु

भोपाल में ट्रायल के पहले दिन 6 लोगों को लगाई गई कोरोना की कौवैक्सिन - Bhopal News :Bharat Biotech Covid-19  Vaccine Covaxin Phase-3 trail in bhopal
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत बायोटेक की तैयार हो रही कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ (Covaxin) का तीसरे चरण का ट्रायल आज से शुरु हो गया है। राजधानी की पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में आज कोरोना वैक्सीन के क्लीनिक्ल ट्रायल के पहले दिन सात वॉलिटियर को ‘कोवैक्सिन’ का टीका लगाया गया।
पहले दिन जिन लोगों को कोवैक्सिन लगाई गई उसमें एक शिक्षक,कारोबारी दंपती और बुजुर्ग वॉलिटियर शामिल है। वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल में वॉलिटियर को डोज देने से पहले उनकी पूरी काउंसलिंग की गई और वैक्सीन से संबंधित पूरी जानकारी दी गई। इसके साथ वॉलिटयर्स के पूरे स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया।

वैक्सीन का पहला डोज लगाए जाने के बाद वॉलिटियर के स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। एक सप्ताह के बाद वॉलिटियर के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा।

कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को लेकर पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के वाइस चांसलर राजेश कपूर कहते हैं कि कोरोना वैक्सीन का ट्रायल करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के निर्माण से सभी को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब तक कई वॉलिटियर खुद से ही ट्रायल के लिए आगे आ चुके है और वैक्सीन के क्लीनिक्ल ट्रायल में पूरी सावधानी बरती जा रही है।  
 ALSO READ: EXCLUSIVE: मध्यप्रदेश में लोगों को मैसेज से मिलेगी कोरोना वैक्सीनेशन की सूचना,तीन चरणों में सात करोड़ लोगों के टीकाकरण का प्लान तैयार
भारत बायोटक की तैयार की गई कोवैक्सिन के ट्रायल के लिए शहर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं स्वेच्छा से आगे आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। ‘भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साझेदारी के साथ ‘कोवैक्सिन’ के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए देश के 25 शहरों को चुना गया है जिसमें राजधानी भोपाल भी शामिल है।