शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 जुलाई 2021 (12:55 IST)

नेवाडा में संक्रमण के मामले बेतहाशा बढ़े, मास्क पहनने का दिया आदेश

अमेरिका के नेवाडा संक्रमण के मामले बेतहाशा बढ़े, मास्क पहनने का दिया आदेश | coronavirus
मुख्य बिंदु
  • अमेरिका के नेवाडा संक्रमण के मामले बेतहाशा बढ़े
  • मास्क पहनने का दिया आदेश
  • विशेष सत्र आयोजित होगा
लास वेगास (अमेरिका)। अमेरिका में नेवाडा राज्य के अधिकारी कोरोनावायरस को फैलने से रोकने की कवायद में शहरों में बंद जगहों के भीतर लोगों के मास्क पहनने को अनिवार्य बनाने वाला आदेश फिर से लागू कर रहे हैं। संक्रमण के मामले बेतहाशा बढ़ने और अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोगों के भर्ती होने के बीच यह कदम उठाया गया है।

 
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह आदेश अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की उस सिफारिश के अनुसार है जिसमें लोगों को टीका लगवाने के बाद भी मास्क पहनने के लिए कहा गया है। मामलों में वृद्धि और मास्क की आवश्यकता से पर्यटन उद्योग के पर्यटकों को लुभाने के प्रयास बाधित हो सकते हैं।

 
अरकंसास के गवर्नर येसा हचिंसन ने कहा कि स्कूलों में मास्क की अनिवार्यता पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर पुनर्विचार कर सकते हैं, क्योंकि राज्य में कोविड-19 के कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 1,000 के पार चली गई है। गवर्नर ने अप्रैल में लागू प्रतिबंध पर एक विशेष सत्र आयोजित कराने की संभावना पर चर्चा के लिए मंगलवार को विधायी नेताओं से मुलाकात की। इस प्रतिबंध में स्कूलों समेत स्थानीय तथा राज्य सरकार की संस्थाओं को मास्क का इस्तेमाल करने की आवश्यकता पर प्रतिबंध लगाया हुआ था। कम से कम स्कूलों पर से इस प्रतिबंध को हटाने की मांग बढ़ रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
किन्नौर भूस्खलन : जिंदा बचे शख्स ने दी हादसे की रोंगटे खड़े करने वाली जानकारी