बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Actively considering night curfew, weekend restrictions: Delhi govt tells HC
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (17:23 IST)

Corona का खौफ, दिल्ली में लगाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू

Corona का खौफ, दिल्ली में लगाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू - Actively considering night curfew, weekend restrictions: Delhi govt tells HC
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) ने हाईकोर्ट (Delhi High Court) में कहा है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। हालांकि अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया गया है। 
दूसरी ओर, कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की मांग संबंधी याचिका पर गुरुवार को हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को स्टेटस रिपोर्ट में उचित जानकारी नहीं देने को लेकर फटकार भी लगाई। हाईकोर्ट ने कहा कि महत्वपूर्ण जानकारी को मिटा दिया गया है, छपाई स्पष्ट नहीं है, हम बेट की कुल संख्‍या को पढ़ नहीं सकते। इस मामले में अगली सुनवाई अब 3 दिसंबर को होगी।
 
हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से यह भी पूछा कि दिल्ली के कोविड हेल्थकेयर सेंटर में बेड्‍स खाली क्यों हैं, लोगों को हेल्थ केयर सेंटर की जानकारी के विज्ञापन देने के लिए सरकार द्वारा क्या किया गया? 
 
इसके जवाब में दिल्ली सरकार ने कहा कि सभी जानकारी दिल्ली फाइट कोरोना वेबसाइट पर उपलब्ध है। हालांकि सरकार के इस जवाब से अदालत संतुष्ट नहीं हुई।