शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 14256 new cases of Covid 19 in India
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 जनवरी 2021 (11:12 IST)

Covid 19 in India: 14256 नए मामले, 1 करोड़ से अधिक संक्रमणमुक्त, रिकवरी दर 96.81 प्रतिशत

Covid 19 in India: 14256 नए मामले, 1 करोड़ से अधिक संक्रमणमुक्त, रिकवरी दर 96.81 प्रतिशत - 14256 new cases of Covid 19 in India
नई दिल्ली। भारत में 1 दिन में कोविड-19 के 14,256 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शनिवार को 1,06,39,684 हो गए जिनमें से 1,03,00,838 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.81 प्रतिशत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,85,662 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.78 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 152 और लोगों की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,184 हो गई।देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 19,09,85,119 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 8,37,095 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Updates : ममता बनर्जी की पदयात्रा में उमड़ी भीड़, पराक्रम दिवस पर पीएम मोदी भी करेंगे संबोधित