शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
Written By WD

किचन के उपयोगी टिप्स

किचन के उपयोगी टिप्स -
* मटर के दाने सब्जी में सिकुड़े नहीं व हरा रहे इसके लिए पानी में एक चम्मच शक्कर डालकर मटर उबालें और ग्रेवी में पानी सहित उपयोग करें।

* खीर बनाते समय दूध यदि पतला या कम लगे तो थोड़ा-सा चावल पीस कर मिला दें।

FILE


* दूध गरम कर, उसमें एक हरी मिर्च धो कर डाल दें और इसे गरम स्थान पर रखें। रात भर में अच्छा दही जमेगा।

* कस्टर्ड बनाते समय यदि शक्कर के साथ थोड़ा शहद भी मिलाया जाए तो उसका स्वाद दोगुना हो जाएगा।

FILE


* पूरियों के लिए आटा गूंथते समय आटा में थोड़ा सा बेसन मिला दें, पूरियां खस्ती बनेगी।

* दूध का खोवा बनाते वक्त तेज आंच रखें खोवा सफेद बनेगा।