शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. छत्तीसगढ़
Written By वार्ता
Last Modified: रायपुर (वार्ता) , सोमवार, 8 दिसंबर 2008 (19:33 IST)

छत्तीसगढ़ में कई दिग्गजों की शिकस्त

छत्तीसगढ़ में कई दिग्गजों की शिकस्त -
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। इनमें रमन मंत्रिमंडल के चार मंत्री भी शामिल हैं।

मतगणना के परिणाम को लेकर दोनों दलों के जिन कुछ प्रमुख नेताओं को हार का मुँह देखना पड़ा है, उनमें विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे (भिलाई नगर), पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर (कुरूद) चुनाव हार गए हैं।

आदिम जाति कल्याण मंत्री गणेश राम भगत (सीतापुर), खाद्य मंत्री सत्यानंद राठिया (लैलूंगा) तथा कृषि मंत्री मेद्याराम साहू (सक्ति) से चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस के भी कई दिग्गजों को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र कर्मा (दंतेवाड़ा), उप नेता प्रतिपक्ष भूपेश बघेल (पाटन), प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा (रायपुर ग्रामीण) से चुनाव हार गए हैं।