गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. Renu Jogi left Congress
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (16:25 IST)

रेणु जोगी ने कांग्रेस छोड़ी, पति की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से लड़ेंगी चुनाव

रेणु जोगी ने कांग्रेस छोड़ी, पति की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से लड़ेंगी चुनाव - Renu Jogi left Congress
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी तथा बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र से निवृतमान विधायक डॉ. रेणु जोगी के राजनीतिक भविष्य को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर अब विराम लग गया है। वे अपने पति अजीत जोगी की पार्टी जनता कां ग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से कोटा विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवार होंगी।


पूर्व मुख्यमंत्री जोगी ने आज यहां बताया कि रेणु जोगी ने विधिवत पार्टी ज्वाइन कर ली है। कल रेणु जोगी कोटा विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी। जोगी के कांग्रेस छोडकर अलग पार्टी बनाने के बाद से ही रेणु जोगी के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रहीं थीं।

रेणु जोगी ने कोटा सीट के लिए कांग्रेस से दावेदारी भी की थी, लेकिन कांग्रेस से उनके टिकट को लेकर संशय की स्थिति थी। बीते दिनों जब अजीत जोगी के कहने पर रेणु जोगी के लिए नामांकन फार्म लिया गया था, तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि रेणु जोगी जकांछ के टिकट से चुनाव लड़ सकतीं हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राजस्थान में कांग्रेस का 160 सीटों पर जीत का दावा