गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रूबरू
  4. »
  5. साक्षात्कार
Written By भाषा
Last Updated :कराची (भाषा) , सोमवार, 15 जून 2009 (16:16 IST)

भारत की हार से हैरान नहीं हैं मियाँदाद

भारत की हार से हैरान नहीं हैं मियाँदाद -
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियाँदाद ने कहा कि भारत की आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप के दूसरे चरण में ही बाहर होने से उन्हें हैरानी नहीं है क्योंकि क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में कुछ भी हो सकता है।

मियाँदाद ने कहा कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट इस खेल के सभी प्रारुपों में सबसे अधिक अनिश्चितता भरा है तथा प्रत्येक मैच में एक ही रणनीति के साथ चलना संभव नहीं है।

भारत कल रात इंग्लैंड से तीन रन से हार कर खिताबी दौड़ से बाहर हो गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के महानिदेशक मियाँदाद ने कहा कि ट्वेंटी-20 से किसी खिलाड़ी या टीम की वास्तविक क्षमता का पता नहीं लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि टीमें अब भी इस प्रारूप में पूरी तरह से नहीं ढल पाई हैं और वे अब भी सीख रही हैं कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट में नियमित सफलता के लिए कैसे अच्छा फार्मूला इजाद किया जाए।

मियाँदाद ने कहा कि यह ऐसा प्रारूप है जिसमें कमजोर टीम को मजबूत टीम से मुकाबला करने का मौका मिलता है।