शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. बजट 2012-13 के मुख्य बिन्दु
Written By

बजट 2012-13 के मुख्य बिन्दु

बजट 2012-13 के मुख्य बिन्दु - बजट 2012-13 के मुख्य बिन्दु
केन्द्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा वर्ष 2012-13 के लिए आम बजट के लाइव अपडेट्स - 

* नमक, सोया उत्‍पाद सस्‍ते होंगे।
* गोल्‍ड, डायमंड, प्‍लेटिनम, सिगरेट महंगा होगा।
* एलईडी, एलसीडी, माचिस सस्‍ते होंगे।
* एड्स, कैंसर की दवाएं सस्‍ती होंगी।
* विमान का टिकट, फोन बिल, होटल में खाना-ठहरना, ब्युटी पार्लर जाना महंग
* एक्‍साइज ड्यूटी भी दो प्रतिशत बढ़ी।
* सर्विस टैक्‍स में 2 प्रतिशत की बढोतरी।
* लग्जरी कारों पर एक्साइज ड्युटी 24 प्रतिशत हुई।
* 10 लाख से अधिक आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
* 5 लाख से 10 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
* 2 लाख से 5 लाख तक 10 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
* आयकर के सभी स्लैब बदले गए।
* * आयकर में छूट की सीमा 2 लाख हुई। पहले 1 लाख 80 हजार तक आय पर टैक्स नहीं था।
* अनुमान से 15 प्रतिशत अधिक टैक्स वसूली।
* काले धन पर श्वेत पत्र संसद के इसी सत्र में लाया जाएगा।
* शिक्षा के अधिकार के लिए 25 हजार 555 करोड़ रुपए।
* रक्षा बजट 1 लाख 93 हजार 407 करोड़ रुपए।
* शिक्षा ऋण के लिए अलग से फंड बनेगा।
* विकलांग और विधवा पेंशन बढ़ाकर 300 रुपए।
* एम्स की तर्ज पर 7 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
* खाद्य सुरक्षा के लिए नया कानून जल्द।
* गांवों में पानी और टॉयलेट के लिए 14 हजार करोड़।
* मिड-डे मील के लिए 11937 करोड़ रुपए मंजूर।
* सस्ते मकान के लिए बिल्डर विदेशी कर्ज ले सकेंगे।
* बिजली क्षेत्र के लिए 10 हजार करोड़ के टैक्स फ्री बांड।
* किसान क्रेडिट कार्ड एटीम में भी इस्तेमाल हो सकेगा।
* समय पर कर्ज चुकाने वाले किसानों को 3 प्रतिशत छूट जारी रहेगी।
* किसानों के लिए 5.75 लाख करोड़ का कर्ज देंगे।
* दूसरी हरित क्रांति के लिए 1 हजार करोड़।
* 25 लाख से कम के होम लोन पर ब्याज दर 1 प्रतिशत कम।
* एयरलाइंस को वर्किंग कैपिटल के लिए विदेशी लोन मिल सकेगा।
* इक्विटी सेविंग स्कीम में तीन साल का लॉक पीरियड।
* देश में 8800 किमी हाइवे का विस्तार।
* एविएशन फ्युल के सीधे आयात को मंजूरी।
* 60 हजार करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर बांड जारी होंगे।
* सब्सिडी को जीडीपी के 2 प्रतिशत तक लेकर आएंगे।
* राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम आरंभ होगी।
* शेयर बाजार में छोटे निवेशकों ( 50 हजार तक) के लिए नई स्कीम।
* सहकारी बैंको को सरकारी मदद।
* रिटेल में विदेशी निवेश पर सहमति बनाने का प्रयास।
* विनिवेश के जरिए 30 हजार करोड़ जुटाने का लक्ष्य।
* जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) अगस्त 2012 से लागू किया जाएगा।

 

मुख्‍य बिन्दुओं के लिए अगला पृष्ठ भी देखें


* कुछ वस्तुओं पर सब्सिडी अब गैर जरूरी है।
* एलपीजी और केरोसिन में सब्सिडी के नए तरीकों पर विचार।
* सब्सिडी घटाना सरकार की प्राथमिकता होगी।
* 5 क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरुरत।
* सब्सिडी की वजह से सरकारी घाटा बढ़ा।
* महंगाई दर कम होने की उम्मीद।
* एशियाई देशों में आयात-निर्यात में बेहतर प्रदर्शन।
* अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ेंगी।
* पिछले दो साल के मुकाबले विकास दर कम।
* इस वर्ष विकास दर 6.9 रहेगी।
* पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कई क्षेत्रों में मंदी का असर।
* भारत आर्थिक विकास में दूसरे देशों से आगे।
* दुनिया की आर्थिक स्थिति का असर भारत पर भी।
* तेल की कीमतों का असर पड़ा, जापान के भूकंप का भी असर दिखा
* ईपीएफ की ब्याज दरों में कमी को लेकर हंगामा, लेफ्ट ने जताया ऐतराज।
* रेबजतृणमूकांग्रेविरोडरकेंद्सरकानाप-तौकदउठानचाहेगी
* श्रीलंकाई तमिल मुद्दे पर सरकार से समर्थन हेतु दबाव बनाने के लिए बजट के दौरान डीएमके कोटे से वित्त राज्यमंत्री पलानीमणिक्कम उपस्थित नहीं रहेंगे।
* बढ़ते सब्सिडी बोझ से वित्तमंत्री परेशान।
* बढ़ सकती है टैक्स की सीमा।
* पीएफ पर घट सकती है ब्याज दर (वर्तमान दर 9.5 फीसदी)