मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आने वाली फिल्म
  6. ये दूरियाँ
Written By समय ताम्रकर

ये दूरियाँ

Yeh Dooriyan Movie Preview | ये दूरियाँ
बैनर : वी-1 क्रिएशन्स
निर्माता-निर्देशक : दीपशिखा
संगीत : अमजद नदीम, राजू सिंह
कलाकार : दीपशिखा, केशव अरोरा, अयूब खान, इंदर कुमार, कुनिका, डेलनाज़ पॉल

PR

ये दूरियाँ कहानी है सिम्मी की। सिम्मी की उम्र होगी 35 वर्ष के आसपास। वह दिमागी रूप से मजबूत, सुंदर और एक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर है। दो बच्चों के साथ रहती है और उसका पति से तलाक हो चुका है। अपनी डांस एकेडेमी में वह अपने दोस्तों बॉबी और निक्की के साथ डांस सिखाती है।


PR

तलाक को कुछ वर्ष बीत गए हैं और सिम्मी के दोस्त व माता-पिता चाहते हैं कि वह एक बार फिर शादी कर जिंदगी की शुरुआत नए सिरे से करे। सभी का मानना है कि बच्चों को पिता की जरूरत होती है। शादी से सिम्मी को इंकार नहीं है, लेकिन वह ऐसे इंसान को अपना जीवनसाथी बनाना चाहती है, जो उसके साथ-साथ उसके बच्चों को भी प्यार दे, वरना वह अकेले ही खुश है।


PR

सिम्मी की मुलाकात राज नामक शख्स से होती है। राज एक मॉडल है, लिहाजा वह दिखने में बेहद आकर्षक है। राज और सिम्मी पहली ही मुलाकात में अच्छे दोस्त बन जाते हैं और उनका मेलजोल बढ़ जाता है। सिम्मी के बच्चे भी राज को पसंद करने लगते हैं। राज डांस सीखने के लिए सिम्मी की एकेडेमी में शामिल हो जाता है। राज के व्यवहार और विचारों से सिम्मी प्रभावित होती है और दोनों के बीच प्यार के बीज अंकुरित हो जाते हैं।


PR

राज और सिम्मी शादी करने का फैसला लेते हैं, लेकिन ये इतना आसान नहीं है। कई अड़चनें हैं। उम्र में राज, सिम्मी से छोटा है। सिम्मी तलाकशुदा स्त्री है। उसके बच्चे भी हैं। ऐसी महिला से शादी करने की बात समाज आसानी से हजम नहीं कर पाता है। इसी बीच सिम्मी का पूर्व पति चाहता है‍ कि सिम्मी उसकी जिंदगी में दोबारा लौट आए। क्या सिम्मी अपने पूर्व पति के पास जाएगी या फिर राज को चुनेगी। क्या समाज राज और सिम्मी की शादी को स्वीकारेगा। क्या तलाक के बाद फिर प्यार करना गुनाह है? ऐसे तमाम प्रश्नों के उत्तर ‘ये दूरियाँ’ में मिलेंगे।