शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. मर्दानी की कहानी
Written By WD

मर्दानी की कहानी

Mardaani Movie Preview | मर्दानी की कहानी
बैनर : यश राज फिल्म्स
निर्माता : आदित्य चोपड़ा
निर्देशक : प्रदीप सरकार
संगीत : सलीम-सुलैमान
कलाकार : रानी मुखर्जी, जीशु सेनगुप्ता, ताहिर राज भसीन
रिलीज डेट : 22 अगस्त 2014

चाइल्ड सेक्स के अवैध व्यापार का भारत बड़ा केंद्र है।
लगभग चालीस हजार बच्चों का अपहरण हर वर्ष किया जाता है।
भारत में प्रत्येक आठ मिनट में एक बालिक लापता होती है।

मर्दानी की कहानी इसी बात के इर्दगिर्द घूमती है।

PR


शिवानी रॉय (रानी मुखर्जी) मुंबई क्राइम की सीनियर इंस्‍पेक्‍टर हैं। वह अपने पति डॉ. बिक्रम रॉय (जीशु सेनगुप्‍ता) और अपनी भतीजी मीरा के साथ रहती हैं, जिसका वह बेहद खयाल रखती है। शिवानी रॉय अपराधों के छोटे से छोटे सुराग खोज निकालने के मामले में एक्‍सपर्ट है और अपराधियों से बेखौफ है।

PR


शिवानी की जिंदगी में अचानक एक बड़ा मोड़ तब आता है जब एक 'प्यारी' नामक किशोरी को देह-व्‍यापार माफिया के लोग किडनैप कर लेते हैं और उसे शहर के बाहर बेच देते हैं। प्‍यारी को शिवानी बेटी की तरह मानती है।

PR


इस केस की तहकीकात शिवानी करती है। किडनैपर्स के माफिया का सरगना शिवानी को कॉल करता है और उससे पूछता है कि वह उनका पीछा छोड़ने का क्‍या लेगी? इस पर शिवानी उससे प्‍यारी को छोड़ने की बात कहती है, लेकिन वह प्‍यारी को छोड़ने से मना कर देता है क्‍योंकि प्‍यारी तब तक किडनैपिंग माफिया के बारे में बहुत कुछ देख चुकी होती है।
PR


इस पर शिवानी उसे 30 दिन में पकड़ने की चुनौती देती है। इसके बाद पुलिस और देह व्‍यापार माफिया के बीच चूहे और बिल्‍ली का खेल शुरु होता है।