शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Synopsis of Hindi Film Jai Gangaajal starring Priyanka Chopra and Prakash Jha
Written By

जय गंगाजल की कहानी

जय गंगाजल की कहानी - Synopsis of Hindi Film Jai Gangaajal starring Priyanka Chopra and Prakash Jha
बैनर : प्रकाश झा प्रोडक्शन्स, प्ले एंटरटेनमेंट 
निर्माता-निर्देशक : प्रकाश झा 
संगीत: सलीम-सुलेमान 
कलाकार : प्रियंका चोपड़ा, प्रकाश झा, मानव कौल, राहुल भाट, मुरली शर्मा 
रिलीज डेट : 4 मार्च 2016 
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित 'गंगाजल' पुलिस और समाज के रिश्तों पर आधारित थी। 13 वर्ष बाद वे 'जय गंगाजल' लेकर हाजिर हुए हैं जो सीक्वल न होकर एक नई कहानी है। कहानी है मध्य भारत के बांकीपुर जिले की जहां के भ्रष्ट, धनाढ्य और पॉवरफुल लोग अपने हिसाब से सिस्टम को ढाल लेते हैं। यदि कोई ईमानदारी या कानून की बात करता है तो उसे राह का कांटा समझकर तुरंत हटा दिया जाता है ताकि किसी तरह की अड़चन उत्पन्न न हो और काम बिना बाधा के चलता रहे। 

जल्दी ही चुनाव होने वाले हैं और गार्जियन मंत्री पुलिस अधीक्षक के रूप में आभा माथुर को इस शहर में लाते हैं। उनका मानना है कि एक महिला के रूप में आभा अड़चन पैदा नहीं करेगी और अपनी डेस्क तक सीमित रहेगी। आभा को कहा जाता है कि तुम्हें कुछ नहीं करना है। हमारे आदमी हर पुलिस स्टेशन को अच्छे से मैनेज कर लेंगे। काम शानदार तरीके से होगा। आप तो बस एंजॉय करो। 

आभा को महसूस होता है कि वहां की पुलिस को या तो जंग लग चुका है या उन्होंने भ्रष्ट और गुंडों से हाथ मिला लिए हैं। आम आदमी अन्याय का शिकार है और यह बात आभा को झिंझोड़ देती है। वह अपने आपको दुविधा में पाती है। जनता की लड़ाई के लिए यह युवा ऑफिसर स्वयं की आवाज को बुलंद करती है। क्या उसकी आत्मा और इरादों को कुचल दिया जाएगा? या वह इन चुनौतियों को पार कर जाएगी? इसके लिए देखना होगी 'जय गंगाजल'।