शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

बॉक्स ऑफिस पर बैंग बैंग और नई फिल्मों के हाल

बॉक्स ऑफिस पर बैंग बैंग और नई फिल्मों के हाल -
17 अक्टूबर को 'सोनाली केबल' और 'मुंबई 125 किमी' जैसी कुछ फिल्में रिलीज हुईं। इन फिल्मों का प्रचार बहुत ज्यादा नहीं हुआ है और कई लोगों को पता भी नहीं है कि इस नाम की फिल्में भी हैं। वैसे दिवाली के पूर्व वाला सप्ताह बिजनेस के हिसाब से बॉलीवुड के लिए घाटे का रहता है। लोग त्योहार की तैयारी में व्यस्त रहते हैं और बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन भी नहीं होता। लिहाजा सिनेमाघर सुनसान नजर आते हैं। 'सोनाली केबल' के तो ये हाल थे कि कुछ शहरों में सुबह वाले शो में मात्र तीन-चार दर्शक मौजूद थे। हॉरर फिल्म ''मुंबई 125 किमी' के भी यही हाल थे। कैसे ये फिल्में एक सप्ताह पूरा करेंगी, सोचने वाली बात है। 
बैंग बैंग इस स्थिति का फायदा ले रही है। कलेक्शन इस फिल्म के भी काफी कम हो गए हैं, लेकिन जो भी सिनेमाघर की ओर रुख कर रहे हैं उनकी पहली पसंद 'बैंग बैंग' ही है। फिल्म ने 16वें दिन 2.73 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया। देश-विदेश के कलेक्शन का कुल योग होता है 227.14 करोड़ रुपये। हैदर ने दो सप्ताह में 53.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
 
पिछले सप्ताह रिलीज हुई 'तमंचे', 'इक्कीस तोपों की सलामी' जैसी फिल्मों का बिजनेस तो इतना कम रहा कि ये फिल्में प्रचार की लागत भी वसूल नहीं कर पाईं। कुछ को तो ‍बीच सप्ताह में ही सिनेमाघरों से उतार दिया गया। कुल मिलाकर इस समय फिल्म व्यवसाय की हालत खराब है। अब दिवाली से ही बिजनेस में उछाल आएगा क्योंकि 24 अक्टूबर को 'हैप्पी न्यू ईयर' रिलीज हो रही है।