शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By WD

'पीके' के पोस्‍टर का आमिर खान ने यह कह किया बचाव

''पीके'' के पोस्‍टर का आमिर खान ने यह कह किया बचाव -
PR
अभिनेता आमिर खान की आगामी फिल्‍म 'पीके' के विवादित पोस्‍टर पर विवाद और खबरें बनने का सिलसिला खत्‍म नहीं हो रहा। पोस्‍टर में आमिर नग्‍न दिखाई दे रहे हैं और शरीर को ढंकने के लिए उन्‍होंने केवल टेप रिकॉर्डर का सहारा लिया है। कई लोग इसे नकल करार दे रहे हैं, तो कई इसे बोल्‍ड और साहसी कदम कह रहे हैं। आलोचक इसे पब्‍लिसिटी स्‍टंट या लोकप्रियता बटोरने का तमाशा करार दे रहे हैं। इतना ही नहीं आमिर के इस न्‍यूड पोस्‍टर को लेकर सोशल नेटवर्किंग पर कई सारे जोक्‍स वायरल हो रहे हैं।

इस बारे में आमिर का कहना है, ''जब आप (दर्शक) फिल्‍म को देखेंगे तब आपको पता लगेगा कि इस पोस्‍टर के पीछे क्‍या कारण था। मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि राजकुमार जिस तरह के लेखक हैं या जिस तरह की सामग्री वे दर्शकों के सामने प्रस्‍तुत करते हैं वह अनूठी होती है और इसीलिए मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।''

आगे आमिर कहते हैं, ''यह कम से कम कोई पब्‍लिसिटी स्‍टंट तो नहीं है। बल्‍कि यह पोस्‍टर फिल्‍म के सार को प्रस्‍तुत करता है।''

इसी बीच कानपुर न्‍यायालय में हाल ही में आमिर के अलावा निर्देशक राजकुमार हीरानी और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा पर 'पीके' के पोस्‍टर के माध्‍यम से नग्‍नता और अश्‍लीलता दर्शाने का केस भी दर्ज किया गया है।

बहरहाल आमिर को आशा है कि दिसंबर में फिल्‍म देखने के बाद दर्शकों को माजरा समझ आ जाएगा।

आमिर ने यह भी कहा, ''हमें लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया प्राप्‍त हो रही है। लेकिन मुझे लगता है कि वे फिल्‍म देखेंगे, और उनकी शंकाएं समाप्‍त हो जाएंगी।''

'पीके' में आमिर खान के अलावा अनुष्‍का शर्मा, बमन ईरानी, संजय दत्‍त और सुशांत सिंह राजपूत मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्‍म इस साल 19 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।