शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Welcome Back, John Abraham, Anil Kapoor
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (12:15 IST)

वेलकम बैक का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर?

वेलकम बैक का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर? - Welcome Back, John Abraham, Anil Kapoor
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 'वेलकम बैक' का प्रदर्शन 4 सितम्बर को होने जा रहा है। वेलकम बैक की रिलीज डेट कई बार घोषित हुई और पिछले वर्ष दिसम्बर में रिलीज होने वाली फिल्म अब रिलीज हो रही है। अभी भी विवाद दूर नहीं हुए हैं। निर्माता ने अनिल कपूर और अनीस बज्मी की फीस अब तक चुकाई नहीं है इससे ये दोनों नाराज बताए जा रहे हैं।
 
 
2007 में रिलीज हुई 'वेलकम' का यह सीक्वल है। 'वेलकम' लोगों की यादों में अभी भी ताजा है क्योंकि टेलीविजन पर इसे कई बार दिखाया जा चुका है और हर बार टीआरपी इस फिल्म को अच्छी मिलती है। 'वेलकम' ब्रांड होने के कारण उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ले सकती है और यह एकमात्र वजह है। 
फिल्म का माहौल ठीक से अब तक नहीं बन पाया है। न गाने हिट हुए। फिल्म में ऐसा सितारा नहीं है जो अपने दम पर भीड़ खींच सके। अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम ने ली है, लेकिन जॉन की स्टार वैल्यू में इतना दम नहीं है कि वे इस महंगी फिल्म को जोरदार ओपनिंग दिला सके। फिल्म में नामी हीरोइन भी नहीं हैं। अनिल कपूर और नाना पाटेकर अच्छे कलाकार जरूर हैं, लेकिन स्टार नहीं है। 
 
फिल्म के प्रोमो भी दर्शकों में खास उत्सुकता नहीं जगा पाए हैं। ऐसा लगता है कि वेलकम को ही फिर से घुमा-फिराकर पेश कर दिया हो। फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इतनी महंगी लागत को वसूलना आसान बात नहीं है। सारा दारोमदार फिल्म की कॉमेडी, अनीस के निर्देशन और फिल्म की गुणवत्ता पर टिका हुआ है।