शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tubelight, Salman Khan, 1st day Box Office Report
Written By

ट्यूबलाइट का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन... उम्मीद से कम

ट्यूबलाइट का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन... उम्मीद से कम - Tubelight, Salman Khan, 1st day Box Office Report
सलमान खान बॉलीवुड के इस समय ऐसे सितारे हैं जिनकी फिल्म पहले वीकेंड पर सर्वाधिक भीड़ खींचती है। सलमान की फिल्म में मौजूदगी सफलता की गारंटी बन गई है। लगातार दस फिल्में वे ऐसी दे चुके हैं जो सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और दो फिल्में तो तीन सौ करोड़ तक जा चुकी है। सलमान के फैंस को कहानी, निर्देशन, एक्टिंग से कोई मतलब नहीं रहता है। 
23 जून को सलमान की 'ट्यूबलाइट' रिलीज हुई जो कि वर्किंग डे था। रमजान का महीना भी चल रहा है। फिल्म का माहौल नहीं बन पाया था। गाने भी हिट नहीं हुए। बावजूद इसके उम्मीद थी कि यह फिल्म 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी, लेकिन ऐसा होना मुश्किल लग रहा है।  
 
पहले दिन का आंकड़ा 21.15 करोड़ रुपये रहा जो कि उम्मीद से कम है। सलमान की ईद पर प्रदर्शित होने वाली पिछली कुछ फिल्मों की बात की जाए तो सुल्तान ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये, बजरंगी भाईजान ने 27.25 करोड़ रुपये, किक ने 26.40 करोड़ रुपये और एक था टाइगर ने 32.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 
 
सुबह के शो कई जगह फुल भी नजर आए, लेकिन वैसी भीड़ नजर नहीं आई जैसी कि सलमान की फिल्मों में नजर आती है। शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या अपेक्षा से कम थी।  
 
फिल्म को 4350 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है। टिकट रेट भी लगभग पचास प्रतिशत तक बढ़ा दिए गए हैं। फिल्म की लंबाई कम है इसलिए शो की संख्या भी ज्यादा रही है। इन सब बातों के मद्देनजर फिल्म के कलेक्शन उम्मीद से कम हैं। हालांकि रविवार और ईद के दिन फिल्म के रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन देखने को मिल सकते हैं। 
 
जहां तक प्रतिक्रियाओं का सवाल है तो फिल्म समीक्षकों ने फिल्म को नापसंद किया है। समीक्षकों का कहना है कि यह फिल्म बनावटी लगती है और मनोरंजन का भी फिल्म में अभाव है। दर्शकों की प्रतिक्रिया भी फिल्म को लेकर मिश्रित है। इससे फिल्म के तीन सौ करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद कम हुई है। हालांकि अभी यह बात कहना जल्दबाजी होगी और पहले वीकेंड के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।