गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tubelight, Box Office, Salman Khan, first weekend report
Written By

ट्यूबलाइट का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

ट्यूबलाइट का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड - Tubelight, Box Office, Salman Khan, first weekend report
आमतौर पर सलमान, आमिर, शाहरुख जैसे कलाकारों की फिल्म पहले वीकेंड के बाद ही सौ करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेती है और ये इन सुपरस्टार्स की लोकप्रियता का पैमाना भी है कि फिल्म कैसी भी हो, पहले तीन दिन ये बॉक्स ऑफिस पर अपने दम और स्टारडम के सहारे भीड़ जुटा लेते हैं, लेकिन सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' ऐसा नहीं कर पाई, जो कहीं न कहीं यह बात बताती है कि जनता को उनकी यह फिल्म खास पसंद नहीं आ रही है। 
 
ट्यूबलाइट ने 21.15 करोड़ रुपये से शुरुआत की, जबकि फिल्म उद्योग की पहले दिन उम्मीद इससे कहीं ज्यादा थी। दूसरे दिन कलेक्शन लगभग स्थिर रहे और फिल्म ने 21.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन रविवार था और कलेक्शन बहुत ज्यादा बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। तीसरे दिन के कलेक्शन 22.45 करोड़ रहे। इस तरह से पहले वीकेंड पर फिल्म ने 64.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो कि फिल्म में सलमान की उपस्थिति को देखते हुए कम है।
 
फिल्म इमोशनल है और सही उद्देश्य को सामने रख कर बनाई गई है, लेकिन बात को निर्देशक कबीर खान ठीक से पेश नहीं कर पाए। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के दर्शक हमेशा सलमान खान की ताकत रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें यह फिल्म पसंद नहीं आई है और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के कलेक्शन बहुत कम है। 
 
सोमवार को ईद की छुट्टी है। ईद होने के कारण सोमवार और मंगलवार को फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है। 
ये भी पढ़ें
दीघा : लोकप्रिय वीकेंड टूरिस्ट डेस्टिनेशन