गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Shroff, Ram Gopal Varma, Vidyut Jammwal
Written By

रामू के ट्वीट पर क्या बोले टाइगर श्रॉफ?

रामू के ट्वीट पर क्या बोले टाइगर श्रॉफ? - Tiger Shroff, Ram Gopal Varma, Vidyut Jammwal
टाइगर श्रॉफ हमेशा 'कूल' नजर आते हैं और इस बार भी उनकी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी है कि रामू ही अपने ट्वीट्स पर शर्मिंदा हो रहे होंगे। 
 
हाल ही में ट्वीटर पर रामू ने ट्वीट्स की झड़ी लगा दी। उन्होंने लिखा कि मार्शल आर्ट्स के प्रशंसक होने के नाते मैं यह जानना चाहता हूं कि टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल में बेहतर फाइटर कौन है। दोनों को लड़कर साबित करना चाहिए कि श्रेष्ठ कौन है? मैं टाइगर को श्रेष्ठ मानता हूं। यदि वे विद्युत जामवाल को चुनौती देते हैं तो मुझे लगता है कि विद्युत घबरा कर भाग जाएंगे। टाइगर को हैंड टू हैंड और किक टू किक फाइट की चुनौती देना चाहिए। मैं टाइगर पर शर्त लगाऊंगा और निश्चिंत हूं कि वे विद्युत को हरा कर ब्रूस ली के बाप सिद्‍ध होंगे।' 
 
इसके बाद आरजीवी ने विद्युत को फोन लगाया। विद्युत ने कॉल रिकॉर्ड कर दोनों के बीच हुई बातचीत सभी को सुना दी। सब सोच रहे थे कि रामू की बात सुन कर टाइगर भड़क जाएंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। 
 
इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए टाइगर ने कहा 'रामू सर कभी-कभी अपने पर काबू नहीं रखते हुए बहक जाते हैं। विद्युत सर और मैं मार्शल आर्टिस्ट हैं। मैं मार्शल आर्ट के नाम पर किसी से भी लड़ना नहीं चाहता। रामू सर और विद्युत सर मेरे सीनियर हैं और मैं उनके विरुद्ध कुछ नहीं बोलना चाहता।' 
 
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए टाइगर कहते हैं 'रामू सर को बोलने की आजादी है इसलिए वे जो चाहे कह सकते हैं। मैंने रिकॉर्डिंग नहीं सुनी है इसलिए मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।' 
ये भी पढ़ें
2017 की ईद पर... सनी और सलमान की फिल्मों में होगी टक्कर