शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushmita Sen
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 19 नवंबर 2017 (12:41 IST)

42 वर्ष की हुईं सुष्मिता सेन, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...

42 वर्ष की हुईं सुष्मिता सेन, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें... - Sushmita Sen
मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन आज 42 वर्ष की हो गई। सुष्मिता से जुड़ी कुछ खास बातों पर एक नजर... 
 
* सुष्मिता का जन्म आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में 19 नवंबर 1975 को हुआ। सुष्मिता के पिता सुबीर सेन एयर फोर्स में विंग कमांडर थे और उनकी मां शुभरा सेन ज्वैलरी व्यवसाय से ताल्लुक रखती थी।
* सुष्मिता सेन ने वर्ष 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें वह प्रथम चुनी गईं। इसी वर्ष सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का खिताब भी जीता।
* उन्होंने अपने सिने करियर की शुरुआत वर्ष 1996 में प्रदर्शित फिल्म दस्तक से की लेकिन यह फिल्म कोई खास कमाल नही दिखा सकी। इसके बाद सुष्मिता को वर्ष 1997 में सन्नी देओल के अपोजिट जोर में काम करने का अवसर मिला लेकिन यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई।
* वर्ष 1999 सुष्मिता के करियर के लिए अहम वर्ष साबित हुया। इस वर्ष उनकी बीबी नंबर वन और सिर्फ तुम जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई। बीबी नंबर वन के लिए सुष्मिता को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया वहीं सिर्फ तुम के लिये इसी श्रेणी में नामांकित किया गया।
* वर्ष 2002 में सुष्मिता को मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म फिलहाल में काम करने का अवसर मिला। मेघना की यह पहली निर्देशित फिल्म थी। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए सुष्मिता को एक बार फिर से सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया।
* वर्ष 2004 में प्रदर्शित फिल्म मैं हूँ ना सुष्मिता के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में सुष्मिता को पहली बार किंग खान शाहरुख खान के साथ काम करने का अवसर मिला। फराह खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
* वर्ष 2005 में सुष्मिता ने सलमान खान के साथ मैंने प्यार क्यूं किया जैसी सुपरहिट फिल्म में भी काम किया। इसके बाद सुष्मिता की कई फिल्में प्रदर्शित हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई।
* सुष्मिता की अंतिम फिल्म वर्ष 2010 में नो प्रॉब्लम प्रदर्शित हुई है। सुष्मिता ने दो बच्चियों को गोद लिया है और इन दिनों वह उनकी परवरिश में व्यस्त है। सुष्मिता बहुत जल्द बॉलीवुड मे कमबैक करने जा रही है।
* सुष्मिता ने अपने दो दशक लंबे सिने करियर में लगभग 35 फिल्मों में काम किया है। उनके करियर की अन्य फिल्मों में हिंदुस्तान की कसम, क्योंकि मैं झूठ नही बोलता, आंखे, तुमको ना भूल पायेंगे, चिंगारी, बेवफा, जिदंगी रॉक्स, कर्मा और होली, डु नॉट डिसटर्ब,दुल्हा मिल गया शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनियों का दबदबा