शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सुपर नानी और रोर का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

सुपर नानी और रोर का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन -
31 अक्टूबर को दो हिंदी फिल्म 'रोर' और 'सुपर नानी' का प्रदर्शन हुआ। पहले दिन दोनों फिल्मों ने जिस तरह का व्यवसाय किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस वीक में भी 'हैप्पी न्यू ईयर' का दबदबा रहेगा और ये दोनों फिल्में शाहरुख की मूवी के कलेक्शन को प्रभावित नहीं कर पाएंगी।
सुपर नानी के तो पहले दिन ये हाल थे कि कुछ जगह से पहला शो ही दर्शकों के अभाव में रद्द करने की खबरें आई हैं। रणधीर कपूर और रेखा का दौर बीत चुका है और आज के दर्शक इन दोनों के नाम पर टिकट खरीदने के इच्छुक नहीं हैं। युवा पीढ़ी तो टाइटल में 'नानी' शब्द को सुन कर ही इससे दूर हो गई। पहले दिन यह फिल्म महज 45 लाख रुपये का कलेक्शन कर पाई। 25 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'सुपर नानी' को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए सुपर बिजनेस करना होगा जिसकी संभावना बेहद कम नजर आ रही है। 
रोर के निर्माता इस बात की खुशी मना सकते हैं कि उनकी फिल्म का व्यवसाय सुपर नानी से बेहतर रहा। फिल्म के ट्रेलर उम्दा थे इस कारण इस फिल्म को ज्यादा दर्शक मिले। फिल्म ने पहले दिन लगभग 1.70 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया जो कि बहुत कम है। 20 करोड़ रुपये की लागत बनी 'रोर : टाइगर्स ऑफ सुन्दरबन्स' के लिए भी आगे की राह कठिन लग रही है।