शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sood comes forward to help jee neet students to reach their exam centres
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (17:58 IST)

प्रवासी मजदूरों के बाद अब छात्रों को परीक्षा सेंटर पहुंचाएंगे सोनू सूद

प्रवासी मजदूरों के बाद अब छात्रों को परीक्षा सेंटर पहुंचाएंगे सोनू सूद - sood comes forward to help jee neet students to reach their exam centres
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर सामने आए थे। कोरोना काल में सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में काफी मदद की थी। सोनू सूद अभी भी अलग-अलग तरह से लगातार लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं।

 
अब सोनू सूद स्टूडेंट्स के मसीहा बनकर सामने आए है। उन्होंने जेईई-नीट एग्जाम्स की डेट्स पोस्टपॉन न होने की दशा में उन सभी छात्रों की मदद करने की पेशकश की है। सोनू सूद ने सितंबर माह में होने वाली जेईई और नीट की परीक्षा में भाग ले रहे छात्रों की यात्रा का इंतजाम करने की बात कही है। 
 
सोनू ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, अगर JEE_NEET एग्जाम होता है तो उन सभी छात्रों के लिए जो परीक्षा देने वाले हैं और बिहार, असम और गुजरात के बाढ़ प्रभावित राज्यों में फंसे हैं। मुझे अपने क्षेत्रों की जानकारी दें। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए यात्रा व्यवस्था की कोशिश करेंगे। किसी का भी एग्जाम साधनों की कमी से नहीं चूकना चाहिए।
 
इसके बाद सोनू ने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा है, अगर परीक्षाएं पोस्टपॉन नहीं होते हैं तो- मैं आपके साथ खड़ा हूं। अगर आप कहीं भी फंसे हैं तो मुझे अपने एरिया के बारे में बताएं जहां से आपको ट्रेवल करना है। मैं एग्जाम सेंटर्स तक पहुंचने में आपकी मदद करूंगा। 
 
गौरतलब है कि सोनू सूद कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के शुरूआत से ही प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर भी पहुंचाया और साथ ही उन्हें रोजगार भी दिया। बीते दिनों एक्टर ने 20 हजार लोगों को रहने के लिए घर देने का ऐलान किया है। वहीं अब वह छात्रों की मदद के लिए आगे आए हैं।
 
ये भी पढ़ें
करणवीर बोहरा के जन्मदिन पर पत्नी तीजे सिद्धू ने दी फैंस को खुशखबरी, तीसरे बच्चे की बनने वाली हैं मां