गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

युवाओं को खुद से जोड़ेगी ‘सोनाली केबल’

युवाओं को खुद से जोड़ेगी ‘सोनाली केबल’ -
मुंबई के इंटरनेट ब्रॉडबैंड वॉर की कहानी कहती फिल्म ‘सोनाली केबल’ ना सिर्फ कॉर्पोरेट वर्ल्ड की कहानी बयां करती है बल्कि आज के उन प्रगतिशील युवाओं की कहानी भी कहती है जो अभावों के बावजूद कुछ कर दिखाने का दमखम रखते हैं। राइटर से डायरेक्टर बने चारुदत्त आचार्य की फिल्म ‘सोनाली केबल’ एक ऐसी ही युवा लड़की सोनाली की कहानी है जो दसवीं कक्षा तक पढ़ी है और ‘सोनाली केबल’ नामक इंटरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस चलाती है। 
इस बारे में निर्देशक चारुदत्त आचार्य का कहना है, ‘सोनाली केबल’ सिर्फ सोनाली की ही नहीं बल्कि सोनाली जैसी कई युवाओं की कहानी है जो अभावों के कारण पढ़- लिख नहीं पाए हैं, लेकिन उनमें कुछ कर दिखाने का कमाल का जज़्बा है। मैं खुद इंटरनेट ब्रॉड बैंड सर्विस से जुड़े ऐसे कई युवाओं से मिल चुका हूं जिनमें अपार क्षमता है। उनका टेक्नीकल ज्ञान इतना ज़बर्दस्त है कि अगर उन्हें पढ़ने, आगे बढ़ने के भरपूर साधन मिले होते तो वह शायद किसी अच्छी फर्म में इंजीनियर होते। मुझे पूरा यक़ीन है मेरी यह फिल्म आज के उन्हीं युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत साबित होगी।’’