शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. social media users demand of arrest swara bhaskar actress reply them
Written By
Last Modified: रविवार, 7 जून 2020 (13:45 IST)

सोशल मीडिया पर उठी गिरफ्तारी की मांग तो स्वरा भास्कर ने कही यह बात

सोशल मीडिया पर उठी गिरफ्तारी की मांग तो स्वरा भास्कर ने कही यह बात - social media users demand of arrest swara bhaskar actress reply them
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों के अलावा किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से राय रखने के लिए जानी जाती हैं। कई बार उन्हें अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता है। इन दिनों स्वरा भास्कर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सीएए प्रोस्टेट के दौरान भाषण देती नजर आ रही है।

 
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के जरिए स्वरा पर दिल्ली में दंगे फैलाने का आरोप लगाया गया। इसके अलावा उनकी गिरफ्तारी की मांग के साथ ही साथ सजा देने की अपील की गई। वहीं ट्विटर पर #ArrestSwaraBhaskar भी ट्रेंड करने लगा। अब इस पर स्वरा का रिएक्शन सामने आया है। 
 
स्वरा भास्कर ने नाबिया खान नाम की एक सोशल मीडिया यूजर्स के ट्वीट को शेयर किया। इसमें बताया गया है कि जिस वीडियो पर हंगामा हो रहा है, वह दरअसल 26 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया मूवमेंट के दौरान का है। जबकि दिल्ली में दंगे की शुरूआत 23 फरवरी को शुरू हुई थी। 
इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा, 'शुक्रिया नाबिया। ऐसा लगता है कि तर्क और तथ्य उन लोगों के लिए कोई मायने नहीं रखते हैं, जिनके दिमाग में घृणा घर कर गई है।'
 
इसके अलावा स्वरा ने एक और ट्वीट में लिखा, 'मेरे दोस्त... इसी कारण भारत में अधिकतर सेलिब्रिटीज सिर्फ हाथियों के लिए आवाज उठाते हैं।' 
 
बता दें कि स्वरा भास्कर एआरसी और सीएए को लेकर कई बयान दे चुकी हैं। जिस समय CAA और NRC को लेकर देश में हंगामा हो रहा था तो उस समय स्वरा भास्कर ने प्रदर्शनकारियों के बीच हिस्सा लिया था और जमकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए थे। 
 
ये भी पढ़ें
क्या 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनेंगी अंगूरी भाभी? शुभांगी आत्रे ने कही यह बात