शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Shah Rukh Khan, Tubelight, The Ring
Written By

5 करोड़ रुपये के अंतर ने बता दिया कि शाहरुख से बड़े स्टार हैं सलमान

5 करोड़ रुपये के अंतर ने बता दिया कि शाहरुख से बड़े स्टार हैं सलमान - Salman Khan, Shah Rukh Khan, Tubelight, The Ring
सलमान खान की फिल्में इस समय धूम मचा रही हैं। उनकी फिल्मों के कलेक्शन 300 करोड़ रुपये तक पहुंच गए हैं। दूसरी ओर शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। अब तो दो सौ करोड़ तक पहुंचना भी उनकी फिल्मों के लिए मुश्किल हो गया है। वर्तमान में सलमान की फिल्मों के प्रदर्शन को देखा जाए तो शाहरुख की तुलना में सलमान खान बड़े सितारे हैं। शाहरुख के प्रशंसक यह बात मानने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन हाल ही में एक सौदा ऐसा हुआ है जिसके आधार पर शायद वे भी मान जाएंगे।
क्या है यह सौदा... अगले पेज पर

कुछ दिन पहले सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के म्य‍ुजिकल राइट्स 20 करोड़ रुपये में बिकने की खबर आई थी। सोनी म्युजिक ने इसे खरीदा। अब इसी कंपनी ने शाहरुख की आगामी फिल्म, जिसे इम्तियाज अली बना रहे हैं, के म्युजिक राइट्स 15 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। जहां सलमान की 'ट्यूबलाइट' में मात्र तीन गाने हैं, वही शाहरुख की फिल्म में गानों की संख्या अधिक है। इम्तियाज की फिल्मों का संगीत भी अच्छा होता है। बावजूद इसके शाहरुख की फिल्म को सलमान की फिल्म की तुलना में पांच करोड़ रुपये कम मिले है। यह अंतर स्टार वैल्यू के कारण आया है। सलमान की स्टार वैल्यू ज्यादा है लिहाजा उनकी फिल्म के संगीत अधिकार ज्यादा दाम में बिके हैं। 
152 करोड़ रुपये... रिलीज के पहले ही 'ट्यूबलाइट' मालामाल
 

23 जून को सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' प्रदर्शित हो रही है जिसे कबीर खान ने निर्देशित किया है। कबीर-सलमान की जोड़ी बेहद सफल रही है। 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म वे साथ दे चुके हैं। यही कारण है कि 'ट्यूबलाइट' को रिलीज के पहले ही 152 करोड़ रुपये आ चुके हैं। फिल्म का म्युजिक राइट्स 20 करोड़ रुपये में बिका है। साथ ही 132 करोड़ रुपये में सेंट्रल इंडिया सर्किट को छोड़ कर पूरे भारत के थिएट्रिकल राइट्स बिके हैं। सेंट्रल इंडिया में यह फिल्म सलमान खुद रिलीज करेंगे। इस तरह से 152 करोड़ रुपये फिल्म के रिलीज होने के पहले ही आ गए हैं। ओवरसीज राइट्स, सैटेलाइट और अन्य राइट्स से अभी आय होना बाकी है। 
ये भी पढ़ें
नाम शबाना का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड