मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rishi Kapoor, Khullam Khulla, Dawood Ibrahim
Written By

जब ऋषि कपूर ने की थी दाऊद इब्राहिम से मुलाकात

जब ऋषि कपूर ने की थी दाऊद इब्राहिम से मुलाकात - Rishi Kapoor, Khullam Khulla, Dawood Ibrahim
ऋषि कपूर की किताब 'खुल्लम खुल्ला' रिलीज हो गई है। किताब के नाम के अनुरूप इसमें ऋषि ने खुल्लम खुल्ला होकर कई बातें लिखी हैं। एक दिलचस्प किस्सा दाऊद इब्राहिम को लेकर है। 
 
ऋषि ने लिखा है कि 1988 में वे आरडी बर्मन नाइट में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंचे। एअरपोर्ट पर ही एक आदमी ने फोन के जरिये उनकी बात दाऊद से करा दी। ऋषि के अनुसार यह बात 1993 के मुंबई धमाकों से पहले की है जब तक दाऊद को देश का दुश्मन वे नहीं मानते थे। 


 
ऋषि के अनुसार दाऊन ने उन्हें फोन पर कहा कि किसी भी चीज की जरूरत हो तो मुझे बताना। शाम को ऋषि को लेने के लिए दाऊद ने रोल्स रॉयस भेजी। ऋषि को घूमा-फिराकर दाऊद तक ले जाया गया ताकि उन्हें दाऊद के घर की लोकेशन पता नहीं चल सके। 
 
दाऊद के यहां पहुंचने पर ऋषि को बताया गया कि दाऊद न शराब पीते हैं और न शराब किसी को पिलाते हैं। उन्हें चाय पिलाई गई। चार घंटे तक ऋषि और दाऊद के बीच बातचीत चली। दाऊद ने कहा कि उन्हें ऋषि की फिल्म 'तवायफ' बहुत पसंद आई क्योंकि इस फिल्म में ऋषि का नाम भी दाऊद था। ऋषि के अनुसार वे पहले डरे हुए थे, लेकिन वहां जाने के बाद उनका सारा डर जाता रहा। 
 
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड खरीदा था ऋषि ने
ऋषि कपूर ने बताया कि उन्होंने 'बॉबी' फिल्म के लिए 1973 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड खरीदा था। तब नॉमिनेशन में 'जंजीर' फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन का नाम भी था। ऋषि को इसके लिए अब बेहद अफसोस है और इसीलिए उन्होंने प्रायश्चित करते हुए इस बात का खुलासा किया है। 
ये भी पढ़ें
स्वामी ओम को देख मैं भाग जाऊंगी: नीतिभा