बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Remo Dsouza, ABCD2, Varun Dhawan, Shraddha Kapoor
Written By

एबीसीडी2 में वरूण और श्रद्धा को क्यों लिया रेमो ने

एबीसीडी2 में वरूण और श्रद्धा को क्यों लिया रेमो ने - Remo Dsouza, ABCD2, Varun Dhawan, Shraddha Kapoor
'एबीसीडी : एनी बडी केन डांस' में साधारण कास्टिंग करने के बाद, निर्देशक रेमो डीसूजा ने इसके सीक्वल में ऐसे कलाकारों को लेने का सोचा जो पहले अच्छे एक्टर हों इसलिए उन्होंने फिल्म के लिए वरूण धवन और श्रद्धा कपूर को चुना। 43 वर्षीय नृत्य निर्देशक-फिल्मकार डांस पर आधारित फिल्म के सीक्वल के विषय में कहते हैं कि फिल्म की स्क्रिप्ट में एक्टर्स की जरूरत थी जो आसानी से प्रोफेशनल डांसर का किरदार निभा सकें। यह फिल्म 19 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  
 
"पहली फिल्म की स्टार कास्ट में अभिनेता नहीं थे और इसलिए मैंने उनसे एक्टिंग करवाई। परंतु दूसरी फिल्म में, मैं ऐसी स्टार कास्ट चाहता था जो अभिनय कर सके क्योंकि फिल्म का मुख्य पात्र बहुत स्ट्रांग कैरेक्टर है। मैं ऐसे कलाकार चाहता था जो अभिनय भी कर सके और डांस भी। मेरे मन में सिर्फ एक ही नाम आया और वह था वरूण धवन का। श्रद्धा का चुनाव वरूण के बाद किया गया।" रेमो कहते हैं।  
 
साल 2013 में रिलीज हुई पहली फिल्म में प्रभु देवा, गणेश आचार्य, के- के मनन के साथ डांसर युसुफ खान, धर्मेश येलांदे, लॉरेन पुनीत पाठक थे। 
एबीसीडी एक पूरी तरह से डांस पर आधारित फिल्म के तौर पर सभी के द्वारा पसंद की गई थी। इसमें दर्शकों को डांस के विभिन्न फार्म देखने को मिले। रेमो कहते हैं भले ही दूसरी फिल्म में श्रद्धा और वरूण जैसे बड़े सितारे हैं परंतु फिल्म में डांस को ही प्राथमिकता दी गई है। 
 
"श्रद्धा और वरूण ने फिल्म में डांसर के समान ही काम किया है। जब आप फिल्म देखेंगे, आप महसूस करेंगे ये दोनों स्टार्स नहीं हैं बल्कि ऐसे पात्र हैं जो कहानी का हिस्सा हैं।" उन्होंने कहा। 
 
वरूण अपनी पिछली फिल्मों जैसे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'मैं तेरा हीरो' और 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां' में बेहतरीन डांस मूव्स का प्रदर्शन कर चुके हैं। स्क्रीन पर श्रद्धा के लिए यह पहली बार होगा जब वह डांस करती नजर आएंगी। रेमो कहते हैं जब श्रद्धा फिल्म की रिहर्सल के लिए आईं  उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था। 
 
"लोगों ने कहा वह डांस नहीं कर पाएगी। जब वह रिहर्सल हॉल में आई और उसने अपनी डांसिंग स्कील्स दिखाई और हमने फैसला कर लिया वह फिल्म का हिस्सा बनेंगी" निर्देशक रेमो कहते हैं।