रेखा इन दिनों फिल्मी पार्टियों में कम ही नजर आती हैं, लेकिन 'दंगल' के जश्न में शरीक होने के लिए वे आमिर खान के विशेष आग्रह पर आईं। रेखा को देख कुछ लोगों का चौंकना भी स्वाभाविक था क्योंकि यह माना जाता है कि रेखा को आमिर पसंद नहीं करते हैं। इसके पीछे की कहानी यह है कि आमिर के पिता ने रेखा को लेकर एक फिल्म बनाई थी जिसमें रेखा ने आमिर के पिता ताहिर हुसैन को काफी तंग किया था। इसके बाद से रेखा से आमिर नाराज हो गए थे। लगता है कि समय ने उन घावों को भर दिया। लेकिन यहां भी रेखा बाज नहीं आईं और उन्होंने आमिर को रुला दिया।
क्यों रुलाया आमिर को... अगले पेज पर