गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rani mukerji film hichki collected more than 31.10 crore in 3 days at china box office
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (14:14 IST)

रानी मुखर्जी की फिल्म का चीन में धमाका, 3 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपए

रानी मुखर्जी की फिल्म का चीन में धमाका, 3 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपए - rani mukerji film hichki collected more than 31.10 crore in 3 days at china box office
भारत में 23 मार्च को रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी ने चीन के बॉक्स ऑफिस में धमाका मचा दिया हैं। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने चीन में तीन दिन में 31.10 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया हैं।
 
 
रानी मुखर्जी की यह फिल्म चीन में 12 अक्टूबर को रिलीज की गई थी। पहले दिन इस फिल्म ने 5.67 करोड़ का बिजनेस किया था। तीसरे दिन इस फिल्म ने 12.55 करोड़ का बिजनेस किया। हिचकी का चीन में अबतक का कुल कारोबार 31.10 करोड़ रुपए का हो चुका है। 
 
हिचकी इसका भारत में टोटल कलेक्शन 46.21 करोड़ रुपए रहा हैं। इस फिल्म को बनाने में 30 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इस फिल्म को कई अं‍तरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सराहा गया है।
 
हिचकी फिल्म ऐसे टीचर की कहानी है जिसे अटक-अटक कर बोलने की प्रॉब्लम है लेकिन फिर भी वो एक स्कूल में ऐसे क्लास के बच्चों को पढ़ाने और सुधारने की चुनौती स्वीकार करती है, जो निर्धन है और बदनाम है।
ये भी पढ़ें
#MeToo : अब सलमान खान पर रेप का आरोप