शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. R Madhvan
Written By

आम आदमी के साथ क्यों रहने लगे थे आर माधवन?

आम आदमी के साथ क्यों रहने लगे थे आर माधवन? - R Madhvan
बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने कहा है कि तीन साल के अंतराल के बाद वह ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ के साथ अपने बॉलीवुड करियर को एक बार फिर से शुरू कर रहे हैं। 44 वर्षीय अभिनेता ने हाल में फिल्मों से दूरी बनाकर रखी क्योंकि वह अपने काम से खुश नहीं थे।
 
माधवन ने कहा, ‘‘हर अभिनेता के जीवन में एक समय ऐसा आता है, जब उसे अपने ही द्वारा निर्मित बाधा का सामना करना पड़ता है। ऐसा तब होता है, जब वह अपने काम से ऊब जाता है और अचानक ही वह खुद को पीछे छूटता हुआ महसूस करने लगता है।’’ 
माधवन बताते हैं ‘‘फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ करने के बाद मुझे अहसास हुआ कि मैं मोटा हो गया हूं और उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा। मुझे अहसास हुआ कि मैं एक बेहद खराब अभिनेता बन गया हूं। मैंने ‘जोड़ी ब्रेकर्स’ की, जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसलिए मैं फिल्म उद्योग से दूर चला गया और आम आदमी के साथ जाकर रहा, ताकि मैं जान सकूं कि मुझमें कहां कमी रह रही है और लोग एक अभिनेता से चाहते क्या हैं?’’
 
तमिल अभिनेता माधवन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के जरिए वर्ष 2001 में की थी। इसके बाद उन्होंने ‘रंग दे बसंती’, ‘गुरू’ और ‘थ्री इडियट्स’ में सहायक भूमिकाएं निभाईं।
 
फिर वह आनंद एल राय की हिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के साथ लौटकर आए लेकिन फिर बिपाशा बसु के साथ मुख्य भूमिका वाली उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा चल नहीं पाई।
 
माधवन आनंद की अगली फिल्म के साथ वापसी करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। आनंद की अगली फिल्म वर्ष 2011 की हिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ का सीक्वल है।(भाषा)