गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. photograph actor nawazuddin siddiqui first audition
Written By

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने करियर की शुरुआत में दिया था फोटोग्राफर के किरदार के लिए पहला ऑडिशन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने करियर की शुरुआत में दिया था फोटोग्राफर के किरदार के लिए पहला ऑडिशन - photograph actor nawazuddin siddiqui first audition
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म 'फोटोग्राफ' रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के ट्रेलर, पोस्टर और अब तक रिलीज हुए कंटेंट ने फ़िल्म के प्रति दर्शकों की रुचि बढ़ा दी है। तो वहीं फैंस सान्या और नवाज की जोड़ी को पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक है।


आप को शायद ही पता होगा की नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उनके शुरुआती दिनों में बहुत से छोटे-बड़े किरदार निभाए थे, जिसके लिए कई बार ऑडिशन देना पड़ा कई बार सेलेक्ट हुए तो कई बार रिजेक्ट भी हुए। जब नवाज ने पहली बार किसी ऑडिशन के लिए फोटो खिचवाए और कई जगह उन्होंने वह फोटो भेजे थे। वह फोटो देख कर नवाज को एक फोटोग्राफर के किरदार लिए बुलाया गया था, लेकिन उस समय नवाज का चयन उस फोटोग्राफर के किरदार के लिए नहीं हुआ था।  
 
नवाजुद्दीन ने यह वाक्या हाल ही में हुए एक इवेंट में बयां किया कि किस तरह वह उनकी अच्छी फोटो के बदौलत ऑडिशन तक तो पहुंचे पर सेलेक्शन नहीं हुआ। दिलचस्प बात है की नवाज तब फोटोग्राफर बनते-बनते रह गए थे लेकिन फिल्म फोटोग्राफ ने उन्हें रील लाइफ में फोटोग्राफर बना ही दिया।

मुम्बई की धारावी की पृष्ठभूमि में स्थापित फिल्म में नवाज एक फ़ोटोग्राफर का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे और सान्या मल्होत्रा पिल्म में एक अंतर्मुखी कॉलेज गर्ल की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी जो अपनी पढ़ाई में अव्वल है। मशहूर निर्देशक रितेश बत्रा की इस आगामी फिल्म का प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था और हाल ही में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित की गई थी।
 
रितेश बत्रा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म फोटोग्राफ को अमेज़ॅन स्टडियस द्वारा द मैच फैक्ट्री के साथ मिलकर प्रस्तुत किया गया है और यह फिल्म 15 मार्च 2019 को भारत में रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
कलंक के बाद माधुरी दीक्षित के साथ फिर से काम करना चाहते हैं संजय दत्त