मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pakistan enemy country, Indians brain washing, Nasirrudin
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 मार्च 2015 (14:11 IST)

पाकिस्तान दुश्मन देश, भारतीयों का किया जा रहा ब्रेन वॉशः नसीरुद्दीन शाह

पाकिस्तान दुश्मन देश, भारतीयों का किया जा रहा ब्रेन वॉशः नसीरुद्दीन शाह - Pakistan enemy country, Indians brain washing, Nasirrudin
भारत के सदाबहार अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का बयान पाकिस्तान के न्यूज पोर्टल, अखबारों व सोशल नेटवर्किंग साइट पर छाया हुआ है इस बयान में नसीरुद्दीन शाह ने कहा था पाकिस्तान की इमेज दुश्मन देश के रूप में बनाने के लिए भारत में ब्रेन वॉशिंग हो रही है।
 
कुछ दिनों पहले इंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा को दिए गए साक्षात्कार में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि यह वास्तव में बड़े दुख की बात है कि प्रायः हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक्टर्स को भारतीय सरजमी पर परफॉर्म करने के लिए रोका जाता है। हाल ही में अहमदाबाद में पाकिस्तानी आर्टिस्ट के यहां तोड़फोड़ का मामला सामने आया, वह दुखद है। बावजूद इस सबके पाकिस्तान में हमारा स्वागत खुली बाहों से किया जाता है। 
 
मैं पाकिस्तान जाना जारी रखूंगा क्योंकि मैं मानता हूं कि वहां के लोगों से संबंध बनाए रखना महत्वपूर्ण है। क्योंकि राजनेता तो रंग बदलते रहते हैं। भारतीयों के दिमागों को ब्रेन वॉश किया जा रहा है कि पाकिस्तान एक दुश्मन मुल्क है। जबकि हकीकत यह है कि लोगों को एतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में नहीं बताया जा रहा।   
 
शाह ने राजनीतिक गतिरोध को खत्म करते हुए रिश्ते जोड़ने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, 'रिश्ते जुड़ने चाहिए। इस बात का मेरे मुस्लिम होने से कोई नाता नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ नफरत से हमें मिलता क्या है? यह तो एक तरह से दादागीरी करने जैसा है। आखिर वे हमारे पड़ोसी ही तो हैं।'
 
नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'जब मैं पाकिस्तान जाता हूं, तो सुनता हूं कि वहां से 25 फीसदी लोग भारत विस्थापित हुए हैं, जबकि यहां से सिर्फ 1 फीसदी वहां गए हैं। मुझे पता चला कि 1947 से पहले कराची में 95 फीसदी लोग सिंधी बोलते थे, लेकिन 1948 में सिर्फ 2 फीसदी लोग सिंधी बोलने वाले बचे। यह जानकर बहुत अफसोस हुआ।'
 
पाकिस्तान में भारतीयों के लिए प्यार का जिक्र करते हुए ऐक्टर ने कहा, 'दोनों देशों के बीच जो दूरी है, वह राजनीतिक है। यह खत्म होनी चाहिए। यह दूरी तब तक खत्म नहीं होगी, जब तक हम वहां के लोगों से बात नहीं करेंगे। भारत ने जो कुछ हासिल किया है, उसके प्रति पाकिस्तान में बड़ी जिज्ञासा और इज्जत है।'
 
नसीरुद्दीन ने इंटरव्यू में कहा है, 'पाकिस्तान में वे मुझे बहुत प्यार करते हैं। वे सलमान और शाहरुख खान जैसे स्टार्स के दीवाने हैं, मगर मेरे, ओम पुरी और फारूख शेख जैसे ऐक्टर्स को भी वे प्यार करते हैं। मुझे पाकिस्तान में बहुत स्पेशल महसूस होता है। मुझे अपनी किताब को लेकर पाकिस्तान में जैसे शानदार रेस्पॉन्स की उम्मीद थी, वैसी उम्मीद मुझे अपने यहां भारत में नहीं थी।'