शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. movie on Sarabjit Singh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 मई 2016 (20:51 IST)

सरबजीत के परिवार को पसंद आई 'सरबजीत'

सरबजीत के परिवार को पसंद आई 'सरबजीत' - movie on Sarabjit Singh
वर्षों तक पाकिस्तान की जेल में कैद में रहे भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की मौत और उनकी बहन दलबीर कौर के संघर्ष की कहानी को बयां करती फिल्म 'सरबजीत' शुक्रवार को रिलीज हुई।
'सरबजीत' के प्रचार के लिए यहां पहुंचे सितारों के लिए सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि सरबजीत के परिवार को यह फिल्म पसंद आई। 'सरबजीत' में दलबीर कौर का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि इस फिल्म की पूरी टीम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी इस कहानी की संवेदनशीलता को बनाए रखने की थी, क्योंकि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है कोई काल्पनिक कहानी नहीं है।
 
ऐश्वर्या ने कहा कि हम सब के लिए परिवार की संवेदनशीलता को बनाए रखना महत्वपूर्ण था। हमरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि सरबजीत के परिवार को यह फिल्म पसंद आई। भावनात्मक रूप से हमने काफी जिम्मेदारी से काम किया और फिल्म के पूरा के बाद दलबीरजी, सरबजीत की पत्नी सुखबीर और दोनों बच्चों ने जब फिल्म देखा तो उन्हें लगा कि हमने उनकी कहानी, उनके सरबजीत के साथ सही किया है। यह हमारे लिए सबसे संतुष्टि की बात थी।
 
सरबजीत का किरदार निभा रहे रणदीप हुड्डा ने कहा कि मेरी लिए यह किरदार निभाना मानसिक तौर पर काफी चुनौतिपूर्ण और भावनात्मक था। सरबजीत के जेल जाने से पहले के हिस्से, जिस समय वे काफी चुलबुले और हंसमुख इंसान थे, को जब हमने उनके परिवार को दिखाया तो उन्हें लगा की सच्चाई निकल कर बाहर आयी है और यह हम सब  की सबसे बड़ी जीत है।
 
फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार ने कहा कि पिछले कई वर्षों तक हम सबसे ने इतना कुछ सुना है सरबजीत के बारे में उस पर फिल्म बनाना आसन नहीं था , लेकिन हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उनके परिवार को लगा कि फिल्म पूरी तरह सच्ची है और इसके किरदार असल जिंदगी से मिलते-जुलते हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सरबजीत का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन