गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mallika Sherawat, Dirty Politics
Written By

मैं हूं 'डर्टी पॉलिटिक्स' की 'मैडमजी' : मल्लिका शेरावत

डर्टी पॉलिटिक्स एक आम औरत की कहानी

मैं हूं 'डर्टी पॉलिटिक्स' की 'मैडमजी' : मल्लिका शेरावत - Mallika Sherawat, Dirty Politics
प्रियंका चोपडा ने भले ही ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ और ‘मैडमजी’ की समानता को सिरे से खारिज कर दिया हो, लेकिन ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में अनोखी देवी का किरदार निभा रहीं मल्लिका शेरावत का मानना है कि यह दोनों फिल्में एक-दूसरे से अलग ना होकर एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। 
इस बात को साबित करते हुए मल्लिका कहती हैं, ‘’’डर्टी पॉलिटिक्स’ एक आम औरत की कहानी है जो सत्ता की लालच में भ्रष्ट हो जाती है। इसमें एक आम औरत को केंद्र में रखा गया है क्योंकि मेरा मानना है कि ज़रूरी नहीं आम औरत घर में बैठकर सिर्फ चूल्हा-चौका ही करे। उसकी भी महत्वाकांक्षाएं हो सकती हैं।'
 
अपनी‍ बात आगे बढ़ाते हुए मल्लिका कहती हैं 'रही बात ‘मैडम जी’ के साथ ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ की समानता पर तो यह दोनों फिल्में एक ही रिंग में खडी हैं। अब यह तो वक़्त ही बताएगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों को अधिक प्रभावित करती है, लेकिन आप इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते कि ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में मल्लिका शेरावत और उसका सेक्स अपील है. यह एक लडाई है जिसमें मैं साबित कर दूंगी कि ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ की असली ‘मैडमजी’ मैं ही हूं.’’ 
 
निर्देशक केसी बोकाडिया के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ 13 फरवरी को रिलीज़ होगी. इसके मुख्य कलाकार हैं ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, मल्लिका शेरावत, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा, गोविंद नामदेव, अतुल कुलकर्णी, सुशांत सिंह तथा राजपाल यादव।