गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Here is how Kriti became Bitti
Written By

कृति सेनन ऐसे बनीं बरेली की बर्फी

कृति सेनन ऐसे बनीं बरेली की बर्फी | Here is how Kriti became Bitti
बॉलीवुड की क्यूट हीरोइन कृति सेनन अपने 3 साल के करियर में कई अलग-अलग रोल निभा चुकी हैं और फिल्म 'बरेली की बर्फी' में यूपी की लड़की 'बिट्टी' का किरदार निभा रही हैं जिसको लेकर उन्होंने बताया कि कैसे वे उस किरदार से जुड़ पाईं। 
 
कृति सेनन दिल्ली से हैं और उत्तरप्रदेश के माहौल और लाइफ स्टाइल से वाकिफ नहीं हैं। कृति ने बताया कि इंसान की बॉडी लैंग्वेज और बोलने का तरीका वैसा ही रहता है, जहां से वो होता है। तो किसी किरदार को निभाने के लिए बहुत मेहनत लगती है इसलिए शूटिंग से पहले ही कृति यूपी की लड़की के तौर-तरीके सीखने लखनऊ गईं और 10-15 दिन वहां की लड़कियों के साथ रहीं। 
 
कृति सेनन ने उस दौरान लड़कियों की बॉडी लैंग्वेज, अपने आपको रखने के तरीके, रहने के तरीके, उनकी बोली का तरीका सब समझा, साथ ही उन्होंने वहां की लड़कियों की बातें भी रिकॉर्ड कीं जिससे वे बार-बार उन्हें सुनकर बारीकियां समझ पाए। 
 
ट्रेलर में कृति का काम देखते ही बनता है कि किस तरह उन्होंने उस किरदार को समझकर उसमें खुद को ढाला है। अपनी तैयारी के बारे में वे कहती हैं कि मैंने वहां की लड़कियों के साथ बहुत वक्त बिताया है। वे सभी बहुत प्यारी थीं। वे मुझे उनके कॉलेज ले जाती थीं व अपनी रोज की बातें बताती थीं। मुझे उनसे वह सब सीखने को मिला, जो मुझे रोल के लिए चाहिए था। मेरे पहले के किरदारों से 'बिट्टी' का किरदार बहुत अलग है। 
 
फिल्म में कृति ने 'बिट्टी' का किरदार निभाया है, जो अपने लिए दूल्हा ढूंढती है जिसमें आयुष्मान उर्फ चिराग और राजकुमार उर्फ प्रीतम उसके प्यार के लिए संघर्ष करते हैं। बरेली जैसी छोटी-सी जगह पर फिल्माई गई इस पिक्चर में नयापन और खुशनुमापन झलकता है। 
 
फिल्म को अश्विनी अय्यर ने निर्देशित किया है। फिल्म 18 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
बिपाशा के पति करण को आखिरकार मिली फिल्म