गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. khushi kapoor on trailer launch of dhadak
Written By

मां को याद कर मीडिया के सामने ऐसे रोई खुशी कपूर कि बड़ी बहन को संभालना पड़ा

मां को याद कर मीडिया के सामने ऐसे रोई खुशी कपूर कि बड़ी बहन को संभालना पड़ा - khushi kapoor on trailer launch of dhadak
हाल ही में श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर लांच हुआ। इस ट्रेलर लांच पर मीडिया के सभी लोग मौजुद थे। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ शाहिद कपूर के टैलेंटेड भाई ईशान  खट्टर भी लीड रोल में हैं। करण जौहर द्वारा प्रोड्युस की जा रही इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे  हैं। 
 
ट्रेलर लांच पर ट्रेलर की तो तारीफ हुई ही इसके साथ ही फिल्म की टीम खासकर जाह्नवी कपूर से कई सवाल किए गए। ईशान खट्टर पहले फिल्म 'बियांन्ड द क्लाउड्स' कर चुके हैं। यह उनकी दूसरी फिल्म होगी। लेकिन जाह्नवी की यह पहली फिल्म होगी जिसके लिए श्रीदेवी बहुत इंतज़ार कर रही थीं। जाह्नवी कपूर के लिए यह दिन बहुत खास था और वे अपनी मां को बहुत याद कर रही थीं। 
 
इवेंट में बोनी कपूर, खुशी कपूर, अनिल कपूर और मोहित मारवाह भी मौजूद थे। एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि फिल्म की शूटिंग जब राजस्थान में हो रही थी तब श्री श्रीदेवी मैम भी वहां मौजूद थीं। आप उसे किस तरह से देखती हैं? ऐसे में जाह्नवी ने हिम्मत रख के जवाब दिया कि आज का दिन उनके लिए बहुत बड़ा है और वे अपनी मां को बहुत याद कर रही हैं। लेकिन उनकी छोटी बहन खुशी कपूर मां को याद कर  अपने आंसु नहीं रोक पाईं। 
 
 
खुशी कपूर जब रोने लगीं तो जाह्नवी ने बड़ी बहन का फर्ज़ निभाते हुए उन्हें संभाला और चुप काराया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इस मौके पर जाह्नवी ने अपने पापा के बारे में बात करते हुए बताया कि पापा ने मुझे एक्टिंग के लिए कोई सुझाव नहीं दिया लेकिन प्यार, मोटिवेशन और सपोर्ट काफी दिया, जो मेरे लिए बहुत ज़रुरी है। इसके पहले भाई अर्जुन कपूर ने भी जाह्नवी को एक स्पेशल मैसेज  दिया था। 
 
2016 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'सैराट' का यह हिन्दी रीमेक है। 'धड़क' को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
बच्चे से डर गए विद्युत जामवाल