शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kaabil, Box Office, Rakesh Roshan
Written By

क्या काबिल के बॉक्स ऑफिस आंकड़े झूठे हैं?

क्या काबिल के बॉक्स ऑफिस आंकड़े झूठे हैं? - Kaabil, Box Office, Rakesh Roshan
बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के जो आंकड़े बताए जाते हैं उनकी कोई प्रामाणिकता नहीं है। कई ट्रेड विशेषज्ञ अपने स्तर पर वितरकों, प्रदर्शकों और निर्माता से बात कर आंकड़े पता करते हैं। ये आंकड़े इन्हें कम ज्यादा कर के भी बताए जा सकते हैं। कई निर्माता खुद अपनी फिल्मों के आंकड़े जारी करते हैं। ये सत्य है या असत्य, कोई नहीं बता सकता। दस प्रतिशत कम ज्यादा भी हो सकते हैं। 
इन दिनों राकेश रोशन की फिल्म 'काबिल' के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जो आंकड़े बताए जा रहे हैं वे झूठे हैं। फिल्म का प्रदर्शन इन आंकड़ों के अनुरूप नहीं है। हालांकि संदेह व्यक्त करने वालों के पास भी इस बात का कोई सबूत नहीं है। 
राकेश रोशन को इसलिए घेरा जा रहा है कि 'कृष 3' के समय भी उन पर इसी तरह के आरोप लगे थे। तब भी कहा गया था कि उन्होंने नकली आंकड़े पेश कर फिल्म को सुपरहिट घोषित कराया था। कुछ लोगों ने अपने स्तर पर इस बारे में तहकीकात की। उन लोगों का कहना है कि आंकड़े न झूठे हैं न सच्चे। सिर्फ थोड़ा बहुत फर्क है।