शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Furious 7, Box Office
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अप्रैल 2015 (13:47 IST)

फ्यूरियस 7 का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

फ्यूरियस 7 का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड - Furious 7, Box Office
हॉलीवुड फिल्म फ्यूरियस 7 को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया। फिल्म को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब कर प्रदर्शित किया गया है। साथ ही इतने बड़े पैमाने पर किसी भी हॉलीवुड को पहली बार रिलीज किया गया है जिसका फायदा फिल्म निर्माता को मिला। 
फिल्म 2 अप्रैल को रिलीज की गई थी और अपने पहले वीकेंड (चार दिन) में फिल्म ने 48.03 करोड़ रुपये कलेक्ट किए जो किसी भी हॉलीवुड फिल्म का भारत में यह कीर्तिमान है। इसके पहले 'द अमैजिंग स्पाइडरमैन 2' ने चार दिन में 40 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे और स्पाइडरमैन से विन डीजल की फिल्म कही आगे निकल गई है। सौ करोड़ क्लब में इस फिल्म के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। यदि ऐसा होता है तो पहली बार सौ करोड़ क्लब में किसी हॉलीवुड फिल्म का नाम होगा। 
 
फिल्म ने पहले दिन 12.38 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 11.75 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये और चौथे दिन 14.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस फिल्म के साथ रिलीज हुई 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्षी' को 'फ्यूरियस 7' ने बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पछाड़ दिया।