गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Doordashan, Highway
Written By

दूरदर्शन पर क्यों नहीं दिखाई जाएगी 'हाईवे'?

दूरदर्शन पर क्यों नहीं दिखाई जाएगी 'हाईवे'? - Doordashan, Highway
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की सख्ती ने इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री की नाक में दम कर रखा है और बॉलीवुड में इस संस्था के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। हाल ही में सेंसर बोर्ड ने 'हाईवे' फिल्म को यह कहकर 'यू' सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया कि इस फिल्म की थीम बच्चों के यौन शोषण पर आधारित है और दूरदर्शन देखने वाले परिवारों के लिए उपयुक्त नहीं है। 
2014 में प्रदर्शित इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म 'हाईवे' को सेंसर ने 'यूए' सर्टिफिकेट दिया था। दूरदर्शन पर दिखाने के लिए 'यू' सर्टिफिकेट जरूरी है इसलिए फिल्म के निर्माता ने सेंसर के पास फिल्म भेज कर 'यू' सर्टिफिकेट देने की अपील की। 'यू' सर्टिफिकेट के लिए सेंसर बोर्ड कुछ कट्स सुझाता है जिसको मानकर निर्माता अपनी फिल्म दूरदर्शन पर दिखा सकता है, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे 'यू' सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया क्योंकि उनके मुताबिक फिल्म की थीम बोल्ड है और दूरदर्शन ज्यादातर परिवारों के बीच देखा जाता है। 
 
सूत्रों के मुताबिक इस मसले पर सेंसर के सदस्यों की आपस में तकरार भी हुई थी। कुछ सदस्य 'यू' सर्टिफिकेट देने के पक्ष में थे, लेकिन उनकी संख्या ज्यादा थी जो इसके विरुद्ध थे।